E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/tips-to-buy-electric-scooter-and-electric-bike/

नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

https://e-vehicleinfo.com/hindi/tips-to-buy-electric-scooter-and-electric-bike/

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के इस दौर में अगर आपने भी एक electric two wheeler खरीदने का सोच लिया है तो हम आपको आज बताएंगे की आपको एक electric two wheeler खरीदने से क्या फायदे होंगे और खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाइए । 

Cost of EV Ownership

अगर अब तक आपने एक Electric Bike खरीदने का तह कर लिया है तो ज़ाहिर सी बात है आपने उसकी कीमतों का भी पता कर लिया होगा । इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता की एक electric bike, पेट्रोल बाइक की तुलना में आपको महंगा पड़ेगा । जहा एक तरफ एक petrol bike की सामान्य तौर पर कीमत 90 हजार से 2 लाख  तक रहती है

वही एक Electric Bike आपको 1 लाख से 3 लाख तक की कीमत में पड़ेगा । लेकिन क्योंकि भविष्य की बचत को ध्यान में रखा जाए तो आपको ये सौदा महंगा नहीं पड़ेगा । भविष्य में ये अतिरिक्त cost आप पेट्रोल या Maintenance के खर्चे को बचा कर पूरी कर लेंगे । इसलिए थोड़ी कीमत ज्यादा होने के बावजूद आपके लिए एक Electric Scooter या electric bike बेहतर उपाय होगा । 

EV Speed and Range 

एक electric bike को खरीदने से पहले सबसे ज्यादा ध्यान रखने योग्य और सबसे ज्यादा गौर देने लायक बात उस Vehicle की टॉप स्पीड और रेंज रहती है। 

Vehicle Speed इस बात पर ज्यादा निर्भर करती है की आप किस क्षेत्र में रहते है और आपका daily routine कैसा है । अगर आप एक भीड़ भाड़ वाली जगह पर रहते है और आपको सिर्फ घर और ऑफिस के बीच में ट्रैवल करने के लिए vehicle की जरूरत हो तो शायद स्पीड आपके लिए इतना मायने नहीं रखे , लेकिन अगर आपको डेली 10 km या उससे ज्यादा का ट्रैवल करना है तो speed और range दो सबसे महत्वपूर्ण चीजे बन जाती है । सामान्यत: 100 km तक कि Range और 60-80 km तक की टॉप स्पीड देने वाला व्हीकल फायदेमंद रहता है ।

EV Battery and Motor 

एक Electric Bike के internal part’s में सबसे महत्वपूर्ण है उसकी battery और motor और बैटरीज को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दिल भी माना जाता हे । क्योंकि अब इलेक्ट्रिक बाइक में इंजन नही आता तो बैटरी ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पावर देती हे चलने के लिए।

और साथ में electric bike की 75% cost सिर्फ battery और motor पर खर्च होती है।

Electric bike में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आप इसे खरीदने से पहले बैटरी वारंटी जरूर check करे। अलग अलग स्कूटर की battery पर अलग अलग वारंटी मिलती है। सामान्यत: 3 से 5 साल तक की वारंटी लेना बेहतर है ।

इससे आपको एक safety मिलेगी के इस समय के दौरान अगर बैटरी को  किसी भी तरह का नुकसान हो गया तो कंपनी इसे free of cost में replace करके देगी। 

Read More: EV Battery Replacement Cost 

EV Torque

जिस प्रकार आप एक EV खरीदने से पहले top speed का ध्यान रखते है उसी प्रकार torque का भी थोड़ा सा ध्यान रखे । Torque में basically बाइक की accelerator Power शामिल होती है ।

इसमें ये देखा जाता है की बाइक अपनी टॉप स्पीड पकड़ने में कितना समय लगाता है। तो आप अपना EV खरीदते समय Torque का भी ध्यान रखे।

EV Charging

बात करे Electric Vehicle की तो इनमे सबसे important काम होता है  charging का। Market में ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जो आपको EV के साथ ही घर में या आपके working place पे CHARGING point set करके देती है और आप अपनी सुविधा अनुसार चार्ज कर लेते है , लेकिन आप जब कही long tour पे जाते है तो Charging जैसी समस्या बड़ी आम हो जाती है ।

ऐसे में आगे आप किसी बड़ी सिटी जैसे बैंगलोर या पुणे में रहते हो तो आपके लिए सिटी में Charging Station की सुविधा मिल जायेगी लेकिन आप छोटे शहर से हो और आपके शहर में Charging Station की सुविधा ना हो तो आपको लंबे tour करने से बचना चाइए।

Electric Vehicle Built Quality 

Normally हर एक Electric Bike की build quality अच्छी ही होती है । जैसी आपको पेट्रोल बाइक में देखने को मिलती है । लेकिन फिर भी अगर आप उस बाइक को एक बार test drive पर लेकर जाएंगे और चलाएंगे तो आपको बेहतर पता लगेगा । एक बार खरीदने से पहले उसके build material को check जरूर करें।

Benefits of Electric Vehicle

Low maintenance:-

अगर आप compare करने जाए एक पेट्रोल बाइक से तो EV में maintenance का खर्चा लगभग ना के बराबर है , जिसका कारण है इनमे इस्तेमाल होने वाले कम body parts । क्योंकि अब इसमें battery और motor के अलावा ज्यादा कोई parts नही है तो इसमें maintenance का खर्चा नहीं होता । इसके जरिए भी आप अपनी बचत कर लेते है ।

Read More: Electric Car Vs Petrol Car- Total Cost of Ownership 

EV Running Cost:-

अगर आप compare करे एक EV और एक Petrol bike को तो दोनो के running Cost में रात दिन का अंतर आता है । एक एवरेज के तौर पर देखा जाए तो जहां एक पेट्रोल बाइक लगभग 4 से 5 रुपए किलोमीटर पड़ता है वही एक इलेक्ट्रिक बाइक आपको लगभग 20 पैसे किलोमीटर पड़ती है । 

Read More: Electric Bike Vs Petrol Bike: best in Running Cost ? 

अगर running Cost के हिसाब से compare करने जाए तो दोनो के बीच के एक बड़ा अंतर नजर आएगा । एक EV आपको बड़े पैमाने पर फायदा देती है। 

तो ये थी कुछ बातें जिनका आपको एक electric bike खरीदने से पहले ध्यान रखना चाइए । आपको कोई मित्र को इलेक्ट्रिक बाइक लेने का सोच रहा हो उस तक भी ये जानकारी जरूर पहुचाये ।

EV Hindi

1 comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Coco
  • Orchid
  • Anne Robbins (Kuratorin der Austellung "Paris 1874 Inventer l'Impressionnisme" Musée d'Orsay, Paris)
  • Label
  • Outside
  • Balcony
  • Julien Quentin (piano) & Yamen Saadi (violon) playing Gabriel Fauré
  • Anne Robbins (Kuratorin der Austellung "Paris 1874 Inventer l'Impressionnisme" Musée d'Orsay, Paris)
  • Bird of Paradise

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest