
टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं में से एक है कंपनी की इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं और खरीदे जाते हैं, बाजार में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी टाटा मोटर्स की तरफ से ही है टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को बजट सेगमेंट भी लांच किये है कंपनी की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार एक बजट इलेक्ट्रिक कार है और इसे बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किये जाता है । टाटा मोटर्स की बाजार में 3 इलेक्ट्रिक कार मौजूद है और कंपनी ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार Tata CURVV EV को भी अनाउंस कर दिया था।
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए टाटा मोटर्स ने एक वीडियो भी रिलीज किया है ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में टाटा मोटर्स की आने वाली न्यू इलेक्ट्रिक कार CURVV EV का डिजाइन देखने को मिलता है। वैसे तो इस वीडियो में CURVV EV काफी हद तक इस में कांसेप्ट जैसी ही लग रही है।
Modern SUV and progressive philosophy at display.
Concept CURVV EV#TataCurvvEV #EvolveToElectric pic.twitter.com/q5fClAVeWu
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) November 6, 2022
वीडियो में हम देख सकते है कि इस बार टाटा मोटर्स बिल्कुल ही नए डिजाइन के साथ आया है ये इलेक्ट्रिक कार देखने में भी ह्यूज लग रही है, वैसे तो इस कार के कॉन्सेप्ट को पहले ही रिवील कर दिया था लेकिन टाटा मोटर्स के इस ट्वीट से ये लगता है कि इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है ।
Tata CURVV EV
टाटा मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार एक मॉडर्न लुक के साथ आती है, ये एक SUV Electric Car होगी लेकिन डिजाइन नॉर्मल SUV से अलग है। कार के आगे पनोरामिक एलईडी स्ट्रिप देखने को मिलती है और रियर में भी समान डिजाइन की एलइडी डिजाइन देखने को मिलता है, हैडलाइट्स भी ट्रायंगुलर शेप में इस कार को मॉडल लुक दे रही है, कंपनी ने जो कॉन्सेप्ट कार रिवील की थी डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नही मिल रहे है। कार में 20 इंच के स्टाइल्स व्हील्स का इस्तेमाल किया गया ।
इंटीरियर
कार के अंदर की तरफ भी मॉडर्न डिजाइन बनाया गया है इस कार में फिजिकल बटन बहुत ही कम देखने को मिलते हैं ज्यादातर टच बटन का इस्तेमाल किया गया है कार में दो डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है और एलइडी स्ट्रिप लाइट भी शानदार देखने को मिलती है, कार के कॉन्सेप्ट में पीछे की तरफ दो अलग सीट देखने को मिली थी ।
बैटरी पैक और रेंज
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में लॉन्च इवेंट में ज्यादा इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की थी और इस वीडियो में भी इस कार का डिजाइन ही देखने को मिलता है लेकिन लीक्स के मुताबिक कार में 30.2 kWh की या उस से भारी बैटरी देखने को मिल सकती है। इलेक्ट्रिक कार की रेंज 400 से 500 किलोमीटर हो सकती है ।
लॉन्च डेट और प्राइस
CURVV EV की प्राइस ऑफिशियल नहीं बताई गई है लेकिन टाटा मोटर्स के अनुसार यह इलेक्ट्रिक का सभी के लिए होने वाली है मतलब कि यह भी टाटा नेक्सन की तरह एक बजट इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को ऑफिस के लिए 2024 में लांच किया जाएगा।
टाटा ने बेचीं 50 हज़ार EV
टाटा मोटर्स ने हाल ही के ट्वीट में शेयर किया की कंपनी ने अपने पहले 50,000इलेक्ट्रिक कार के माइलस्टोन को पार कर दिया है.
टाटा मोटर्स में ट्विटर पर बताया की “हम अपने 50,000 वे इलेक्ट्रिक व्हीकल को सेलिब्रेट कर रही है और ये तो बस शुरुआत है.”
Milestone alert! We’re celebrating the rollout of our 50,000th EV in India. A vision, that’s now a reality. A strong testament that India is ready to #EvolveToElectric.
And this is just the start of an electric India we envisioned!
Drop a ⚡and join us in #Celebrating50kEVs pic.twitter.com/ntmmwgRkL4
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) November 7, 2022
FAQs
1. Tata Curvv EV की रेंज कितनी है ?
Ans. इस इलेक्ट्रिक कार में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है।
2. Tata Curvv EV की कीमत कितनी है ?
Ans. Tata ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस कार की कीमत 15 से 20 लाख होगी।
3. टाटा Curvv EV को कब लांच किया जायेगा?
Ans. इस इलेक्ट्रिक कार को बाजार में आने में समय लग सकता है, क्योंकि कंपनी ने अभी तक कॉन्सेप्ट के अलावा इस कार के बारे भी कुछ भी रिवील नहीं किया है। कार की अनुमानित लांच डेट 2023 है।
Read More:- All Electric Cars & SUV From Tata Motors,टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें
Add comment