हौंडा ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर : Honda EM1 e

Honda EM1 e

Honda EM1e: Electric Scooter 

 

स्कूटर के मामले में देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर एक्टिवा की निर्माता कंपनी होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही के 2022 EICMA शो में पेश किये गया था । हौंडा कंपनी का टारगेट 2025 तक ग्लोबल मार्केट में 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का है।अपने इस टारगेट की तरफ बढ़ते हुए कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अनवील कर दिया है । EM1 Electric Scooter कंपनी की तरफ से पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यूरोपीयन मार्केट में लॉन्च के बाद ग्लोबल मार्केट में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद Honda EM1 Electric Scooter भारत में भी देखने को मिलेगा ।

कंपनी के मुताबिक EM का मतलब है “इलेक्ट्रिक मोपेड “ जिसको स्पेशली युवाओं के लिए बनाया गया है । इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडर्न और स्टाइलिश लुकिंग डिजाइन खास तौर पर युवाओं के लिए बनाया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जो कि दैनिक जीवन में बहुत ही फायदेमंद होंगे। स्कूटर में बड़ा बूट स्पेस मिलता है और पीछे कैरिंग रैक भी लगाया गया है।

Honda EM1 e: रेंज, टॉप स्पीड और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा इंफॉर्मेशन कंपनी के द्वारा जारी नहीं की गई है लेकिन कंपनी ने यह क्लेम किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 40 Km/Charge  होगी जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और स्कूटर में हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है।

हौंडा EM 1 e: इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी 

होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी स्वाइपिंग स्टेशन भी Develop किए हैं और हौंडा की EM 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी स्वैपिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ,स्वैपिंग बैटरी टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि बैटरी को ही स्वाइपिंग स्टेशन पर जाकर बदला जा सकता है।

FhCTEcWaMAEt7YN

और भी बाइक्स होंगे लॉन्च 

2022 EICMA में कंपनी ने अपने दूसरे प्रोडक्ट्स CMX1100 Redel और CL500 Scrambler बाइक्स को भी पेश किया था इन बाइक्स को भी 2023 में बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

EM1 e: Electric Scooter प्राइस और बुकिंग

रिपोर्ट्स का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में 2023 तक लांच किया जाएगा और ग्लोबल लॉन्च के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन यह एक लौ रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के कारण कीमत भी बजट सेगमेंट में ही होगी।

FAQs

Q. हौंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में कब लॉन्च होगा ?

Ans. हौंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर EM1 e: को 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी जिसके बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में भी देखने को मिलेगा ।

Q. हौंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?

Ans. कंपनी के मुताबिक Honda EM1 e: इलेक्ट्रिक स्कूटर में 40 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

Q. EM 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

Ans. इस बारे में कंपनी ने कुछ खुलासा नहीं किये है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपिंग बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और कंपनी अपने स्वैपिंग बैटरी स्टेशन पर काम कर रही है जिससे चार्जिंग की चिंता खत्म हो जाती है।

Leave a Comment