E-Vehicle Info

PURE EV ETrance Neo : जानिए कीमत ,रेंज और फीचर्स के बारे में 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/pure-ev-etrance-neo/

इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में Pure EV भी कहीं न कहीं अच्छा काम कर रही है, कंपनी ने अपने कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में लॉन्च किये है और Pure EV ETrance Neo उनमें से एक है। Etrance Neo एक बजट सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की बेहतरीन डिज़ाइन के साथ आता है। 

आज हम इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में जानने वाले है, हम PURE EV ETrance की कीमत, रेंज ,टॉप स्पीड , पावर और सभी प्रकार की डिटेल जानेंगे। 

Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बजट सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रूप में भारतीय बाजार में लॉन्च किए गया था। स्कूटर का डिज़ाइन नार्मल स्कूटर जैसा ही देखने को मिलता है और कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में समय के साथ कस्टमर के फीडबैक के अनुसार बदलाव भी करती आई है। इस समय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 3rd जनरेशन उपलब्ध है जिसे कई सुधारो के बाद बाजार में लॉन्च किया गया है। 

Pure EV ETrance Neo Specification –

Battery: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो की एक रिमूवेबल बैटरी है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटो का समय लगता है। कंपनी बैटरी पर 40,000 किलोमीटर  या 3 साल की वारंटी देती है। 

Motor: स्कूटर में 1500W की BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है जो की 2200W तक का मैक्स पावर उत्पन्न करती है। कंपनी इस मोटर पर एक साल की वारंटी देती है। 

Top Speed : Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की इसे एक मिड स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते है जिसमे पहले मोड पर टॉप स्पीड 35 kmph दूसरे मोड पर 45 kmph और तीसरे मोड पर 55 kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है। 

Range : रेंज की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज बैटरी के साथ 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है। अलग अलग ड्राइविंग मोड पर रेंज भी अलग देखने को मिलती है। पहले मोड पर 120 किलोमीटर, दूसरे मोड पर 110 किलोमीटर और तीसरे मोड पर 96 किलोमीटर की रेंज मिलती है ये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ट्रू रेंज है। 

Braking :  ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में 200 mm के डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है और स्कूटर में Regenerative Braking का भी फीचर मिलता है। 

Suspension : ETrance Neo के फ्रंट में ड्यूल Telescopic सस्पेंशन और रियर में Spring Coil सस्पेंशन मिलते है। 

Range  90-120 किलोमीटर 
Top Speed  60 किलोमीटर प्रति घंटा 
Motor  1500W  BLDC Motor 
Battery  2.5 kWh 
Charging Time  4 घंटा 
Kerb Weight 86 किलोग्राम 
Length 1345 mm
Wheel Type Alloy Wheels
Wheel Size 10 inch
Tyre Type Tubeless
Low Battery Indicator Yes 
Headlight LED
Gradeability 12 Degree

ETrance Neo Electric Scooter Features – 

फीचर के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते है. प्राइम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फीचर्स आमतौर पर कम ही देखने को मिलते है।फिर भी कुछ जरुरी फीचर इसमें भी दिए गए है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED कण्ट्रोल क्लस्टर का इस्तेमाल हुआ है जो की इस स्कूटर के लेटेस्ट जनरेशन में मिलता है। 
  • स्कूटर की सुरक्षा के लिए इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म मिलता है। 
  • Regenerative Braking का फीचर भी दिया गया है।
  • लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ चार चाबी मिलती है जिसमें दो रिमोट के साथ और दो नार्मल चाबी है। 
  • पार्किंग के लिए अलग से बटन दिए गया है। 
  • स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। 

ETrance Neo Electric Scooter Design And Color Option

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नार्मल स्कूटर जैसा ही बनाया गया है पहली बार देखने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा नहीं लगता है।  साइड मोटर की सेफ्टी के लिए अलग डिज़ाइन बनाया गया है। पीछे की ओर लेडीज फुटरेस्ट दिया गया है। ETrance Neo 8  अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ आता है:- 

  1. सिल्वर (Silver)
  2. रेड (Red)
  3. ग्रे (Gray)
  4. व्हाइट (White)
  5. ब्लैक (Black)
  6. ब्लू (Blue)
  7. पीला (Yellow)
  8. Orange 

Pure EV ETrance Neo Electric Scooter Price & Booking 

Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 87,999 रुपये है और ETrance Neo और कंपनी के दूसरे  इलेक्ट्रिक स्कूटर को इन की डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। 

FAQs

1. Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

Ans. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 87,999 रुपये है। 

2. ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?

Ans. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ट्रू रेंज 120 किलोमीटर है, स्कूटर को 1st मोड पर चलने पर ये रेंज मिलेगी। 

3. ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?

Ans. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

4. Pure EV की डीलरशिप कैसे ले सकते है?

Ans. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है। 

 

Nitesh Parihar

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • PAMM
  • Mono bicolore
  • Red stairs
  • Coconut Groove
  • Dwntwn
  • Peacock serenade
  • Beauty contest spot
  • Mockingbird
  • Kids

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest