E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/future-of-electric-vehicles-in-india-is-secure/

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भविष्य सुरक्षित है : PM नरेंद्र मोदी

https://e-vehicleinfo.com/hindi/future-of-electric-vehicles-in-india-is-secure/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान।  कहा “ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एक Silent क्रांति ( Revolution ) लाने का काम कर रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग Infrastructure को बढ़ने के लिए कई बड़े कदम उठाये है।  आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य सुरक्षित है।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Suzuki Motor Company के एक प्रोग्राम में  भाग लिया ।  यहाँ से PM द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य से लेकर कही बड़ी बातें बताई गई।  सबसे पहले PM ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर कहा की अब भारत में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक अतिरिक्त ( Extra ) वाहन के रूप में नहीं देख रहे है।  बल्कि धीरे धीरे ये लोग के लिए मुख्य (Prime) वाहन के रूपमें देखा जा रहा है।  लोगों द्वारा उसका ट्रांसपॉर्ट में भी भरपूर इस्तेमाल होने लगा है।  मोदी जी ने बताया की भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी का भविष्य सुरक्षित है।  भारत में पूरा EV Ecosystem बड़े पैमाने पर बनने जा रहा है।     

ये कार्यकर्म भारत में Suzuki Motors के 40 साल पुरे होने पर आयोजित किया गया था।  इसमें मोदी जी हरियाणा के Maruti Suzuki के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की नींव रखी साथ ही गुजरात के हंसलपुर में EV Battery प्लांट की भी नींव रखी।  ये इस एरिया का तीसरा Maruti Suzuki प्लांट होने वाला है जिसे 900 एकड़ जमीन पर बनाया जायेगा।  


कैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल ला रहे है भारत में साइलेंट क्रांति ( Silent Revolution ) –  प्रधानमंत्री ने आगे कहा कीभारत में EV का बाज़ार जितनी तेज़ी से बड़ा हो रहा है, कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। ये देश में एक साइलेंट रेवोल्यूशन के आने की शुरुआत है। देश भी पिछले आठ वर्षों से इस बदलाव की ज़मीन तैयार कर रहा था।” उनका कहना है की इलेक्ट्रिक व्हीकल बिना शोर किये ही भारत में एक साइलेंट क्रांति ला रहे है।  

लगातार प्रगति कर रहा है EV Sector –  मोदी जी ने कहा की भारत में EV Sector लगातार अपनी स्थिति मजबूत करता जा रहा है और इसके लिए सरकारे भी लगातार प्रयास कर रही है।  उन्होंने बताया की इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने के लिए लोन प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया गया है जिससे ग्राहक को आसानी रहे।  इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को इनकम टैक्स में भी छूट मिल जाती है।  भारत में EV की सप्लाई , डिमांड और इकोसिस्टम मजबूत बनाया जा रहा है जिससे की EV Sector मजबूत बन सके।  

Battery Swapping को दिया जा रहा बढ़ावा – PM ने अपने सम्बोधन में कहा कि EV चार्जिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए भी देश ने कई नीतिगत फ़ैसले लिए हैं। 2022 के बजट में बैटरी स्वापिंग पॉलिसी को पेश किया गया है। टेक्नॉलजी शेयरिंग जैसी नई नीतियों की शुरुआत हुई है। PM का कहना है की आने वाले समय में EV Sector में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है।  

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत – जापान की साझेदारी को मजबूती देने वाली कंपनी Maruti Suzuki की सफलता के बारे में बाते की और इसकी सरहाना की। साथ ही PM ने भारत – जापान की दोस्ती के बारे में बात करते हुए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी याद किया।  

Read More: PM Narendra Modi lays Foundation Stone of Suzuki EV Battery Plant

EV Hindi

2 comments

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest