E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%80-maruti-suzuki-wagon-r/

भारत में जल्द Launch हो सकती Maruti Suzuki Wagon R का इलैक्ट्रिक Version

https://e-vehicleinfo.com/hindi/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%80-maruti-suzuki-wagon-r/

भारत में Electric वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।  पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम अब लोगो को Electric Vehicles की और लेकर आ रहा है।  कम दाम और ज़्यादा Features  लोगो को Electric Vehicles की और जाने के लिए और भी Exited कर रहे है।  

लोगो की EV के लिए बढ़ती Demand और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Indian Government भी Electric Vehicles को Promote कर रही है।  इसी नजरिये से Government द्वारा New Electric Vehicle खरीदने पर State सब्सिडी जैसी सुविधा Provide की जा रही है . 

ऐसे में Indian Vehicle Manufacturing कंपनी भी ज्यादा से ज्यादा Electric Product Market में Launch करने को देख रही है।  इसी List में एक बड़ा नाम आता है Maruti Suzuki Motors का।  Maruti Suzuki अभी तक Indian  Electric Market में  उतरी नहीं है।  लेकिन ये पूरी तरह से तैयार है जल्द ही Indian EV Market में कदम रखने को।  

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजुकी के भारत में 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। मोदी ने खरखोदा हरियाणा के लिए Suzuki Vehicle Manufacturing Facility की और हंसलपुर गुजरात के लिए सुजुकी ईवी बैटरी प्लांट की आधारशिला रखी

कंपनी ने साल 2018 में Market में एक New Electric Car लाने का फैसला लिया था।  लेकिन अभी तक कोई भी EV Launch नहीं की गयी है।  


Maruti Suzuki WagonR EV :-   कंपनी द्वारा Launch की जाने वाली Car की List में सबसे पहले नाम Maruti Suzuki Wagon R का रहने वाला है। इस Hatchback का Market में  पहले से ही पेट्रोल/डीजल Version Available है।  अब कंपनी इसका Electric Version लेकर आने की तेयारी में है।  ये कार अपने पेट्रोल Version से थोड़ी अलग होने वाली है।  इसमें कुछ Change किये गए है , जैसे इसमें आपको पेट्रोल Version के मुकाबले ज्यादा Space देखने को मिलेगा।

भारत में 50 Electric Wagon R Prototype में Testing भी हो चुकी है।  

मारुति सुजुकी वैगन आर आर ईवी की विशेषताएं

बात करते है इसमें मिलने वाले कुछ नए Features की – 

  • Touchscreen Infotainment System 
  • Android Automatic Connectivity 
  • Apple Car Play 
  • Smartphone Connectivity 
  • More Space 
  • Split Headlight 

मारुति सुजुकी वैगन आर ईवी स्पेसिफिकेशन

अब बात करते है इसके कुछ Specifications की-  

Battery Pack :– अभी इसकी Battery Capacity को लेकर कोई Clear  Reports नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है की इसमें Fast Charger की सुविधा मिलेगी।   एक Standard Charger के साथ Battery Fully Charged होने में 7 hrs. तक का समय लेगी वही  Fast Charger के साथ 0% से 80% Charge करने में 1 hrs. तक का समय लेगी।  

Range :-200-250 km/charge 

 रिपोर्ट्स की माने तो ये Electric SUV एक बार Full Charge करने पर 200-250 Km तक की  Range Provide करेगी।  इसकी Range को देखते हुए ये भारत में Personal और Professional Use के लिए ये एक शानदार Electric कार शाबित हो सकती है। 

 

भारत में मारुति सुजुकी वैगन आर ईवी की कीमत और लॉन्च

Price :-  इस बात की बहुत ज्यादा सम्भावना है की कंपनी इसे बहुत सस्ती कीमत पर Launch करे। इस अनुसार ये भारत की सबसे सस्ती EV’s में से एक होने वाली है।   लगभग 9 से 10 लाख इसकी अनुमानित कीमत होने वाली है।  

Launch Date :- 2018 में इस Electric Vehicle के Announcement के बाद से ही इसके Launch होने का इंतज़ार है।  कुछ रिपोर्ट ये दावा कर रही थी की शायद कंपनी 2022 में ही इस Electric Vehicle को Market में Launch कर दे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।  कंपनी का हाल में इसे Launch करने का कोई Plan नहीं दिख रहा है। 

अगस्त 2022 को आई ताज़ा खबरों के अनुसार कंपनी 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का प्लान बना रही है और इसके लिए कंपनी 2024 में इसका Production शुरू करने वाली है। इसका Production कंपनी के गुजरात स्थित संयंत्र में किया जायेगा। 

तो इस अनुसार ये माना जा सकता है की कंपनी 2024-25 में Indian Electric Market में अपनी पहली Maruti Suzuki Wagon R  इलैक्ट्रिक Version के साथ उतरने वाली है।

Read More: भारत में Tata की आने वाली top 5 इलेक्ट्रिक कारें | Tata’s Top upcoming electric cars in India

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Pink tiger tomatoes
  • Sandra
  • Supra
  • Marcadet
  • Jany
  • Staub
  • A kind of a map
  • Straight
  • Double

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest