E-Vehicle Info

आ रही है मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार : YY8 

ऑटो एक्सपो 2023  में पेश होगी मारुती सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार- YY8. एक बार चार्ज करने पर देगी 500 Km की रेंज।  


मारुती सुजुकी YY8 

मारुती सुजुकी भारत में पेट्रोल/डीजल और CNG गाड़ियों का निर्माण करती है। मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है। एक लम्बे दौर से इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी की कंपनी अब जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करेगी।  लेकिन कंपनी लगातार अपनी इलेक्ट्रिक कार की लौन्चिंग को टालती रही। अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबित मारुती सुजुकी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार नए साल की शुरुआत में अनवील करने जा रही है।इस इलेक्ट्रिक कार का कोड नाम YY8 होने वाले है। रिपोर्ट्स के मुताबित ये एक कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसे कम्पनी ने Toyoto के साथ मिलकर तैयार किया है।  

कब लॉन्च होगी ?

Media Reports के अनुसार मारुती सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 में डिस्प्ले करने वाली है।  ये ऑटो एक्सपो 14 जनवरी 2023 को नोयडा में होने जा रही है।  ये साल का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो होता है और कई बड़ी कम्पनियां अपने व्हीकल को इस एक्सपो में लॉन्च करती है।  इस बार मारुती सुजुकी भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को इसी एक्सपो में शोकेस करने वाली है। कंपनी इसे भारत में 2025 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।  


YY8 हाईलाइट

लुक & डिज़ाइन-

ये एक मिड़साइज कॉम्पेक्ट SUV रहने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबित यह टोयोटा के 40PL ग्लोबल आर्किटेक्चर से प्राप्त 27PL प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कार की लंबाई 4.2 मीटर से अधिक होगी और इसमें 2.7 मीटर का व्हीलबेस होगा।

बैटरी पैक:-

इस इलेक्ट्रिक कार में BYD से लिए गए लिक्विड फॉस्फेट (LFT)  ब्लड सेल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च करने वाली है।  जिसमे एक वैरिएंट में 48 kWh  का बैटरी पैक मिलेगा और दूसरे वैरिएंट में 59 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। 

रेंज:-  

इसमें दो अलग बैटरी पैक वाले वैरिएंट अलग-अलग रेंज से साथ मिलने वाला है।  रिपोर्टस के मुताबित इसका  48 kWh बैटरी पैक वैरिएंट 400 Km/charge की रेंज और 59 kWh बैटरी पैक वैरिएंट 500 Km/charge की रेंज के साथ मिलेंगे।  

YY8 प्राइस:-

कंपनी की और से अभी इस इलेक्ट्रिक कार कको लेकर किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है।  मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है की इस इलेक्ट्रिक कार के लोअर वैरिएंट की कीमत 13 लाख और बड़े बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत 15 लाख रूपए एक्स-शोरूम हो सकती है।

Code name YY8 
Battery pack 48Kwh and 59kwh
Range 400km and 500km 
Target price 13L – 15L
Launch Early 2025

Read More:- Maruti Suzuki first EV – YY8

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

1 comment