E-Vehicle Info

Hyundai Ioniq 5 : भारत में पेश हुई 631Km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

https://e-vehicleinfo.com/hindi/hyundai-ioniq-5-unveiled/

Hyundai ने भारत में शोकेस की Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार। कंपनी से चालू की बुकिंग ,अगले महीने होगी लॉन्च। जानिए कीमत के बारे में –

Hyundai Ioniq 5

हुंडई ने आख़िरकार अपनी सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को भारत में पेश कर दिया है।  Ioniq 5 को कंपनी काफी समय पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया था।  ये EV ग्लोबल मार्केट में एक सफल इलेक्ट्रिक कार तौर पर देखी गयी है। बात करते है इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की।  

Hyundai Ioniq 5 Features:-

इस इलेक्ट्रिक कार में कई आधुनिक और हाईटेक फीचर्स मिलते है जो इसे और भी स्पेशल बनाते है। बात करे फीचर्स की तो इसमें –

  • इंस्टूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच की टचस्क्रीन
  • हेड-अप डिस्प्ले रियलिटी फक्शन के साथ
  • साउंड्स ऑफ नेचर 
  • 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स 
  • वॉइस असिस्टेंट 
  • पॉवर्ड टेगलाइट 
  • LED लाइटिंग 
  • आटोमेटिक डिफॉगर 
  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल 

मुख्य फीचर्स के रूप में शामिल है।

Hyundai Ioniq 5 सेफ्टी फीचर्स:-

  इस  इलेक्ट्रिक कार में कंपनी की और से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें मिलने वाले कुछ खास सुरक्षा फीचर्स:-

  • Level 2 ADAS 
  • फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग एंड असिस्ट 
  • ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन वार्निंग एंड असिस्ट
  • 6 एयरबैग्स 
  • वर्चुअल इंजन साउंड 
  • फ्रंट & रियर डिस्क ब्रेक 
  • स्मार्ट क्रूज़ कण्ट्रोल  

Hyundai Ioniq 5 स्पेसिफिकेशन्स:-

बात करते है इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले बैटरी पैक और इसकी रेंज की – 

बैटरी पैक:- Ioniq 5 में 72.6 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है।  

मोटर & टार्क:-  इस इलेक्ट्रिक कार में 214 bhp की मोटर पावर मिलती है जो 350 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है।  

चार्जिंग टाइम:- Ioniq 5 EV 350 kW के DC फ़ास्ट चार्जर की सुविधा के साथ आती है जो केवल 18 मिनट के समय में बैटरी को 10 से 80 % तक चार्ज कर देती है।  

रेंज:- कंपनी का दावा है की ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फूल चार्ज करने पर 631 Km की ARAI सर्टिफाइड राइडिंग रेंज देती है।  

Hyundai Ioniq 5 की कीमत:- 

ये इलेक्ट्रिक कार भारत में किआ EV 6 से सीधा मुकाबला करेगी।  कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है।  रिपोर्ट्स के मुताबित ये इलेक्ट्रिक कार EV 6 से सस्ती कीमत पर आएगी।  इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रूपए होने की उम्मीद लगाई जा रही है।   

Hyundai Ioniq 5 भारत में लॉन्च:-

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आगामी साल के जनवरी महीने में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च करेगी।  ये ऑटो एक्सपो 11 जनवरी 2023 को नोयडा में होने वाला है और कंपनी Ioniq 5 को इसी मौके पर लॉन्च करेगी।

Read More:- जानिए कब और किस कीमत पर आ सकती है Hyundai की Affordable Electric Car  

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

1 comment