E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/gogra-entered-in-india/

ताइवान की कंपनी गोगोरो ने भारतीय EV मार्केट में किया प्रवेश

 

 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/gogra-entered-in-india/

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग कंपनी गोगोरो ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। गोगोरो ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ZYPP के साथ पार्टनरशिप में लांच किया है, गोगोरो के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली के ZYPP के ड्राइवर और कस्टमर के द्वारा इस्तेमाल किया जायेगा

गोगोरो बैटरी स्वैपिंग दिग्गज 

गोगोरो ताइवान की कंपनी है जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है और साथ-साथ कंपनी अपने स्मार्ट बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क भी बनाती है। स्वैपिंग नेटवर्क के मामले में गोगोरो का नाम सबसे पहले आता है। ताइवान में कंपनी की 11 लाख स्मार्ट बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है और हमेशा 3.7 लाख से भी ज्यादा बैटरी स्वैप की जाती है। अभी तक कंपनी ने ताइवान में 3500 लाख से भी ज्यादा बैटरी को स्वैप किया है। 

भारतीय बाजार में कंपनी ने सबसे पहले हीरो मोटोकॉर्प  के साथ पार्टनरशिप की थी जिसमें कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प को इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में हेल्प की और हीरो मोटोकॉर्प ने इस पार्टनरशिप के बाद अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लांच किया इसके अलावा देश में स्वैपिंग चार्जिंग स्टेशन भी बनाने वाली है। इस बार गोगोरो ने ZYPP Electric के साथ पार्टनरशिप करके दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। 

भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता : गोगोरो ने अपने इवेंट में बताया की भारत में लगभग 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है लेकिन इनमें से 190 कंपनी सही से काम नहीं कर रही है केवल 10 कंपनी ही भारत में सही तरीके से इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। ऐसे में भारत के इस बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में अभी बहुत काम करना बाकी है। 

ZYPP Electric 

ZYPP इलेक्ट्रिक भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोवाइडर कंपनी है जो लोकल बिज़नेस के साथ साथ इ-कॉमर्स बिज़नेस जैसे – Zomato, Swiggy, Flipkart को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोवाइड करती है। ZYPP Electric की शुरुआत 2017 में अपने मिशन इलेक्ट्रिक के साथ हुई थी और कंपनी दिल्ली में अपने 7000 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ काम कर रही है।  

गोगोरो और जिप्प इलेक्ट्रिक 

गोगोरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर जिप्प के साथ पार्टनरशिप में लांच किये है, जिप्प देश में पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ काम कर रही है जिससे गोगोरो को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में अच्छे से टेस्ट का मौका मिल जायेगा। गोगोरो जिप्प के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का पायलट प्रोग्राम चलाएगी जिसमें 100  इलेक्ट्रिक स्कूटर और 6 स्वैपिंग स्टेशन  का इस्तेमाल होगा शुरुआत दिल्ली से होगी और बाद में बेंगलुरु में भी इन स्कूटर की टेस्टिंग होगी । इस पायलट प्रोग्राम के बाद गोगोरो को मिले फीडबैक के अनुसार कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और स्वैपिंग नेटवर्क में बदलाव करने के बाद भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नार्मल कस्टमर्स के लिए लांच करेगी। 

गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर 

गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन और लुक बेहतरीन है,  कंपनी के इवेंट में S2 और Super Sport को दिखाया गया था। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को समय पर भारतीय बाजार के सभी कस्टमर के लिए लांच किया गया तो कंपनी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं को कड़ी टक्कर दे सकती है। 

गोगोरो और जिप्प ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन कंपनी के ताइवान के इलेक्ट्रिक स्कूटर की और देखे तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में निम्न स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। 

  • मोटर : PMSM मोटर 
  • मोटर पावर : 7.9 kW
  • टॉर्क : 229 NM 
  • बैटरी : 2.6 Kwh 
  • रेंज : 170 किलोमीटर (सुपर स्पोर्ट )
  • व्हील :12 इंच – एलॉय 
  • हेड लाइट : पिल्ल सेफ LED हेड लाइट 
  • रियर लाइट : LED 
  • फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic Fork
  • रियर सस्पेंशन : Spring Suspension
  • ब्रेक : डिस्क ब्रेक 
  • ब्रेकिंग सिस्टम : एसबीएस 
  • कंट्रोल्स : डिजिटल कंट्रोल्स 
  • फ़ोन चार्ज : वायरलेस फ़ोन चार्जिंग माउंट 
  • कनेक्टिविटी : मोबाइल एप्लीकेशन 

कंपनी के सुपर स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज गोगोरो की वेबसाइट पर 170 किलोमीटर बताई गई है और अभी बाजार में इस रेंज के साथ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है।  गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच के बाद ओला को सीधा टक्कर देंगे। 

ओला इलेक्ट्रिक से भी ज्यादा गोगोरो के पास एक्सपीरिएंस है और गोगोरो के स्वैपिंग बैटरी का सिस्टम ओला को पीछे छोड़ सकता है। 

 

गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बातें 

  • गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 
  • गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर स्कूटर में 6 सेकण्ड्स में बैटरी चेंज कर सकते है। 
  • स्कूटर में को NFC Key से अनलॉक किया जा सकता है। 
  • इस स्कूटर से दूर जाने पर ये ऑटोमेटिक लॉक हो जाता है। 
  • इस में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग स्टैंड दिया गया है। 
  • स्कूटर को मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट कर सकते है जिसमें स्कूटर के कई फीचर और इनफार्मेशन मिलती है। 
  • सेफ्टी के मामले में स्कूटर में पूरा ध्यान रखा गया है, स्कूटर की बैटरी एक स्मार्ट बैटरी है और मोटर पर Liquid Cooling का इस्तेमाल किये गया है 
  • 5 ड्राइविंग मोड्स के साथ One Click Reverse का फीचर भी  मिलता है।  

FAQs

1. गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?

Ans. गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर सुपर स्पोर्ट में 170 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 

2.क्या गोगोरो भारतीय कंपनी है ?

Ans. नहीं, गोगोरो ताइवान की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता है जिसने ZYPP के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लांच किये है। 

3. गोगोरो के चार्जिंग स्टेशन कहाँ पर है? 

Ans. गोगोरो भारतीय बाजार में सबसे पहले दिल्ली से स्टार्ट करने वाली है और दिल्ली में कंपनी अपने 6 चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। 

4. गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

Ans. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार के लिए कोई कीमत जारी नहीं की है लेकिन लीक्स के अनुसार इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.50 लाख के आसपास हो सकती है। 

Read More:- बाज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज फीचर्स

Nitesh Parihar

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest