E-Vehicle Info

ओला ने लांच किया भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर : OLA S1 Air

https://e-vehicleinfo.com/hindi/ola-s1-air/

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है, कंपनी ने अपने OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कदम रखा था और आज ओला देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बन चुकी है। कंपनी ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के साथ-साथ कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ मामलों मे पहले के इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहतर बनाया है। 


Ola S1 Air

OLA S1 और OLA S1 Pro के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिवाली के मोके पर लांच किया गया था। कंपनी S1 Air में पहले के इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिले फीडबैक से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुधार भी किये है और इसे देश के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकने वाले मार्केट यानी 1 लाख से कम कीमत में लांच किया है। इस कीमत पर अभी तक मार्केट में Hero Electric और Okinawa टॉप पर रहे है लेकिन S1 Air इन कंपनी को मार्केट से बाहर कर सकता है।

Ola S1 Air Specifications – 

Battery: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लगता है और इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 

Motor:  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5kW पावर वाली MID Drive IPM मोटर का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर 0-40 KM/h मात्र 4.3 सेकण्ड्स में और 0-60 KM/H 9.8 सेकण्ड्स में चला जाता है। 

Top Speed:  S1 Air में ओला के प्रो वेरिएंट से टॉप स्पीड कम ही देखने को मिलती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस कीमत पर कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी टॉप स्पीड के साथ नहीं आता है इस प्राइस सेगमेंट के ज्यादातर लौ स्पीड या मिड स्पीड के इलेक्ट्रिक स्कूटर होते है। 

Range: 2.9kWh  क्षमता वाली बैटरी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ARAI रेंज 101 किलोमीटर और ट्रू रेंज 76 किलोमीटर की है। इसके अलावा अलग-अलग मोड में रेंज भी अलग मिलती है.

https://e-vehicleinfo.com/hindi/ola-s1-air/

Ola S1 Air Features – 

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रीमियम सेगमेंट वाले  इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स दिए गए है। S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है और इसमें Move OS 3 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड (Eco, Normal, Sports) दिए गए है लेकिन इस में हाइपर मोड नहीं दिया गया है ।  इस में ओला S1 प्रो के फीचर्स जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए है – 

  • की-लेस्स-एंट्री
  • ब्लूटूथ, 
  • Wifi 
  • नेविगेशन 
  • एंटी थेप्ट अलार्म 
  • म्यूजिक सिस्टम और क्लॉक

इस के अलावा S1 Air में 34 लीटर का स्टोरेज मिलता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें , ड्यूल सस्पेंशन , 99 किलो कर्ब वेट, LED हेडलाइट – बैक लाइट-टर्न इंडिकेटर , लौ बैटरी इंडिकेटर, IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग, रिवर्स असिस्ट , एल्युमीनियम एलाय व्हील्स, ट्यूबलेस्स टायर, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते है। 

Ola S1 Air Design – 

डिज़ाइन के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro जैसा ही है S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 Pro प्लेटफॉर्म पर कुछ बदलाव के साथ बनाया गया है। स्कूटर में ड्यूल टोन डिज़ाइन दिया गया है और इसमें भी ज्यादा तर फाइबर पैनल का ही इस्तेमाल किया गया है।  इस बार ओला ने बूट स्पेस से हंप को हटा दिया है जिससे इसमें सामान रखने में आसानी होगी। स्कूटर के सस्पेंशन पर भी काम किया गया है इस बार ओला ने फ्रंट और रियर दोनों में ही ड्यूल सस्पेंशन दिए है जो की इसे बेहतरीन लुक के साथ-साथ ज्यादा सेफ्टी भी प्रदान करते है । इसके साथ साथ कंपनी ने ग्रैब हैंडल को भी सिंगल पार्ट में लगाया है जिस से ये ज्यादा मजबूत बन जाता है। 

कलर ऑप्शन : Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में पांच अलग अलग कलर ऑप्शन मिलते है

  • Porcelain White
  •  Neo Mint
  • Coral Glam
  •  Jet Black
  •  Liquid Silver

Ola S1 Air Price in India – 

लांच के समय कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये रखी थी जो केवल दिवाली तक ही मान्य थी और बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर 84,999 रुपए कर दी गई है। 

Ola S1 Air Booking And Delivery – 

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र 999 रुपये में बुक किया जा सकता है और स्कूटर की परचेस विंडो फेब्रुअरी 2023 में ओपन होगी और अप्रैल में इस स्कूटर की डिलीवरी स्टार्ट हो जाएगी। 

Ola S1 vs OLA S1 Pro vs OLA S1 Air

तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और सभी अलग अलग प्राइस सेगमेंट को टारगेट करते है, डिज़ाइन के मामले में सभी स्कूटर लगभग समान है बस S1 Air में कुछ बदलाव किये गया है लेकिन स्कूटर की रेंज, टॉप स्पीड और दूसरे फीचर्स में अंतर आ जाता है 

Specification  Ola S1 Air Ola S1 Ola S1 Pro
Price ₹ 84,999 ₹ 99,999 ₹  1,29,999
Range (ARAI/True) 101/76 km 141 / 128 km 181 / 170 km
Top Speed 85 km/ph 95 km/ph 116 km/ph

 

Nitesh Parihar

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Peacock serenade
  • Beauty contest spot
  • Mockingbird
  • Kids
  • Pilastre
  • Clef de voûte
  • Black bird is free
  • The bridge
  • Panama

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest