E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/tata-launches-cheapest-electric-car-tiago-ev/

Tata ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 8.49 लाख

https://e-vehicleinfo.com/hindi/tata-launches-cheapest-electric-car-tiago-ev/

दोस्तों जहाँ एक ओर पेट्रोल के दाम आसमान को छूते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर Electric Vehicles ने भारत की सड़को पर धूम मचानी शुरू कर दी है। Electric Scooter हो या Electric Cars सभी डिजिटल युग में तेजी से अपनी सँख्या बढ़ा रहे हैं।

महंगाई के इस दौर में आम आदमी की जेब पर पड़ रही पेट्रोल डीज़ल की मार को इन इलेक्ट्रिक वाहनों ने काफी हद तक बचा लिया है और हाल ही में फेमस हो रही Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार भी इसका हिस्सा बन गई है। 

जी हाँ दोस्तों, 28 सितंबर 2022 को श्री शैलेश चंद्र जो कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के MD हैं उन्होंने और टाटा पैसेंजर ईवी ने अपनी टीम के साथ भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की। जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 315 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। मात्र 8.49 लाख रुपये की कम कीमत के साथ यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी।

लेकिन दोस्तों कब इसे आप बुक कर सकते हैं?, कब इसकी डिलीवरी आपके क्षेत्र में शुरू होगी?, क्या खूबियां (Features) हैं इसमें और इलेक्ट्रिक कारों की अपेक्षा?, क्या अनोखा है इसमें?, क्या बैटरी बैकअप और रेंज है इसका?, क्या ये इलेक्ट्रिक कार लेना सही रहेगा या नहीं? ऐसे ही प्रमुख सवालों के जवाब आज हम अपने इस पेज (E- Vehicle) के जरिये आपको देंगे इसलिए हमारा यह ब्लॉग पूरा अवश्य पढ़ें।

Tata Tiago का शानदार बैटरी बैकअप और रेंज

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पहला 19.2 kWh बैटरी पैक है जो 250 किमी की रेंज प्रदान करता है। जबकि दूसरा ऑफर पर बड़ा 24 kWh पैक है जो टाटा 315 किमी की रेंज का दावा करता है। 

टाटा का दावा है कि टियागो ईवी 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और टियागो ईवी को पावर डिलीवरी में सहायता के लिए एक समर्पित ‘स्पोर्ट’ मोड भी मिलता है। बैटरी पैक को डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है जो बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 57 मिनट का समय लेता है, जबकि 7.2 किलोवाट के होम चार्जर से कार को 3 घंटे 36 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा दोस्तों कि क्या असल में Tata द्वारा दिए जाने वाले ये बैटरी के वादें पूरे होंगे या नहीं।

https://e-vehicleinfo.com/hindi/tata-launches-cheapest-electric-car-tiago-ev/ https://e-vehicleinfo.com/hindi/tata-launches-cheapest-electric-car-tiago-ev/

Tata Tiago के बेहतरीन Features

Tata Tiago के बेहतरीन Features निम्न प्रकार हैं:

  • फीचर्स के मामले में, नई Tiago EV में लेदर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर और हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, पुश-बटन स्टार्ट और बहुत कुछ मिलता है। 
  • दोस्तों इसकी जेड-कनेक्ट तकनीक में रिमोट जियो-फेंसिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, डायग्नोस्टिक रिपोर्ट और फोन/वॉच रेंज और बैटरी की सुविधा भी मिलती हैं।
  • इसके अलावा, इलेक्ट्रिक हैचबैक सात-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं के साथ यह शानदार कार है।
  • Safety के लिए दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आई-टीपीएमएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल द्वारा कवर किया जाता है। Tigor EV की तरह इलेक्ट्रिक Tiago को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में चार स्टार मिले हैं।
  • इसलिए दोस्तों इसे अब तक कि सबसे किफायती व Feature से Less इलेक्ट्रिक कार कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

Tata Tiago की बुकिंग डेट और Competitor

दोस्तों प्रतिस्पर्धा के लिहाज से, टाटा टियागो का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी फिलहाल तो नहीं है और इसका निकटतम प्रतिद्वंद्वी इसकी सेडान सिबलिंग टाटा टिगोर ईवी ही है। लेकिन इसके शानदार Features और किफायतीपन ने इसे सभी की तुलना में सबसे आगे कर दिया है। इसलिए आप बेझिझक होकर इसे चुनने का फैसला ले सकते हैं और अगले महीने 10 अक्टूबर 2022 से आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से ही शुरू होगी उसके लिए अभी आपको इस साल के पूरे होने का इंतज़ार करना पड़ेगा।

Tata Tiago के 5 Amazing Facts

  1. Tiago EV की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक है।
  2. यह XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux वेरिएंट में उपलब्ध है।
  3. ICE Tiago पर क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, रेन सेंसिंग वाइपर्स और रीजनरेटिव ब्रेकिंग मिलती है।
  4. इसमें 24kWh और 19.2kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित, क्रमशः 315 किमी और 250 किमी रेंज के साथ (MIDC अनुमानित)।
  5. 10 अक्टूबर से बुकिंग; जनवरी 2023 से डिलीवरी।

FAQs

पूरा चार्ज होने में Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार को कितना समय लगता है?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार फास्ट-चार्जिंग विकल्प का समर्थन करता है और डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 57 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक संचालित किया जा सकता है। यह, निश्चित रूप से, आदर्श और तेज चार्ज समय है।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की रेंज क्या है?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार में पहला 19.2 kWh बैटरी पैक है जो 250 किमी की रेंज प्रदान करता है। जबकि दूसरा ऑफर पर बड़ा 24 kWh पैक है जो 315 किमी की रेंज का दावा करता है

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार के Cabin के प्रमुख Features क्या हैं?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार के Cabin के प्रमुख Features में रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि जैसे Features मिलते हैं।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार दिखने में Tiago से कैसे अलग है?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार ज्यादातर पुरानी टियागो के समान है। लेकिन इसे बाहर से अलग करने के लिए नीले कलर जैसे कुछ हाइलाइट्स मिलते हैं। अंदर की तरफ गियर लीवर की जगह रोटरी डायल है। इसमें प्रोजेक्टर हेड लाइट्स भी हैं।

Final Words

हम आशा करते हैं E- Vehicle ने आपको हिंदी में Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिससे आपको उसे खरीदने का फैसला लेने में अवश्य मदद मिलेगी और आप स्वतंत्र फैसला ले पाएंगे। लेकिन यदि आपके पास कोई अन्य सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपको ऐसी ही नए व शानदार Vehicles की हिंदी में जानकारी देने के लिए हमेशा उपलब्ध व त्तपर है।

Akshay kumar

अक्षय एक हिंदी कंटेंट राइटर हैं और उन्हें क्रिएटिव राइटिंग में 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस है। उन्होंने इकोनॉमिक्स में परास्नातक व टूरिज्म ट्रैवेल मैनेजमेंट में स्नातक किया है।

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Milch
  • Coco
  • Orchid
  • Anne Robbins (Kuratorin der Austellung "Paris 1874 Inventer l'Impressionnisme" Musée d'Orsay, Paris)
  • Label
  • Outside
  • Balcony
  • Julien Quentin (piano) & Yamen Saadi (violon) playing Gabriel Fauré
  • Anne Robbins (Kuratorin der Austellung "Paris 1874 Inventer l'Impressionnisme" Musée d'Orsay, Paris)

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest