E-Vehicle Info

Rivot NX100 : जल्द आएगी भारत में सर्वाधिक Range देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

https://e-vehicleinfo.com/hindi/rivot-nx100-upcoming-ev/

Revot Motors 

भारत में OLA और Simple One के Electric Scooters की Success के बाद अब Revot Motors Market में एक Electric Scooter लेकर आने की सोच रहे है।  Revot Motors 2019 में बनी कर्नाटक की एक Electric Vehicle Company है।  Revot अभी के लिए भारत में सबसे Longest RANGE Electric Two Wheelers Launch करने की सोच रहे है।  

Revot Motors का मानना है की भारत में लोगो के अभी भी Electric Scooters ना खरीदने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण Electric Scooters की Low Range और Fast Charging Technology की कमी है। Revot इन कमियों को दूर करने के कोशिश में Market में एक नया Electric Scooter लेकर आने वाला है जिसका नाम है – Revot NX100 


Revot NX100 Concept 

कंपनी का इसे Market में लाने से पहले एक बड़ा इरादा इसकी Battery Capacity को बढ़ाना है ,लेकिन ये बात भी जाहिर है की अगर कंपनी इसकी Battery Capacity बढाती है तो इसकी Price भी Increase होगी।  लेकिन कंपनी का दावा है की हम इस Electric Scooter को भी उन ही दामों पर Launch करेंगे जिस दाम पर Petrol Scooters मिलते है।  साथ ही इसके Charging के लिए भी उसी प्रकार Refueling Station की सुविधा होगी जिस प्रकार एक Petrol Station होते है।  आज हम बात करेंगे इस नई Revot NX100 के Features, Design, Price और Launching Date के बारे में ! 


 Revot NX 100 Design And Features 

इसका Look ऊपर से देखने पर काफी Attractive लगता है।  इसकी Designing पर खास ध्यान दिया गया है।  ये भारत में आने वाली पहली Electric Two Wheeler होगी जिसके Front में Camera लगा हुआ होगा।  इसके Front में एक DRL LED Light युक्त Headlight लगी हुई है।  इसके Touch Screen Display में पैटर्न Lock And Unlock की Facility दी हुई है। Display पर Driving के वक्त Battery Status, Speedometer, Tripmeter, Odometer और Riding Mode जैसे Features दिखाई देते है । 

सबसे ज्यादा इसका जो Feature चर्चा में है वो है इसका Boot Space को खोलने के लिए दिया Sensor System. दरअसल इसके Stand के पास में एक Sensor लगा हुआ है जहा से अगर आप अपना पैर Move करते है तो इसका Boot Space Automatic खुल जाता है।  इसके अलावा इसमें USB Charging जैसी Facilities भी है।    

https://e-vehicleinfo.com/hindi/rivot-nx100-upcoming-ev/


Revot NX100 Specifications

Battery :- इसमें चार Lithium-Ion Battery का Set लगा हुआ है।  जिन्हे Full Charge होने में 5 से 6 घंटो का समय लगता है। इसके अलावा इसमें APU (Auxiliary Power Unit) System भी है जो अगर आपके Scooter की चारो Battery Discharge हो जाये तो कुछ Power के साथ आपको आपकी Destination पर पहुंचने में मदद करता है।  

Motor power:-  4.2kWh  

Top speed :- 90km/ph

RANGE :- 180 -280km/charge . Range के मामले में ये Electric Scooter सबको पीछे छोड़ती हुई India की Top Range Electric Wheeler बनने वाली है। अभी तक कंपनी के बताए अनुसार इस Scooter का Top Model 280 km तक की Range देने वाला है  जो की इससे पहले किसी भी Two Wheeler कंपनी द्वारा Claim नहीं की गयी है। 


 Revot NX100 Price In India 

अभी तक कंपनी ने किसी भी प्रकार के आंकड़े जारी नहीं किये है लेकिन इसकी अनुमानित Price 1 lakh से 1.20 lakh तक रह सकती है।  क्यूंकि कंपनी का कहना था की हम इस Electric Scooter को लगभग Petrol Scooter के दामों पर बेचेंगे तो इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 1 lakhसे 1.20 lakh  के बीच हो सकती है।  


Revot NX100 Launch In India

पिछले 2 सालो से ये Electric Scooter Market में Launch होने से Pending पड़ा है।  अब इसमें ट्रायल भी किये जा चुके है। Scooter पूरी तरह से बनकर तैयार है।  कंपनी अब भी जहा सुधार करने की जरूरत लग रही है वहां सुधार कर रही है।  शुरूआती दौर में विशेषज्ञों का ये मानना था की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2022 में लॉन्च हो जायेगा। लेकिन जैसे जैसे महीने गुजरे इसकी 2022 में लॉन्च होने की सम्भावना कम होती गयी। अब ये माना जा रहा है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 के शुरूआती महीनो में लॉन्च होने की सर्वाधिक सम्भावनाये है। 


PRICE 1 lakh to 1,20 lakh (expected)
RANGE 180-280km/charge
TOP SPEED 90km/ph

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Julien Quentin (piano) & Yamen Saadi (violon) playing Gabriel Fauré
  • Anne Robbins (Kuratorin der Austellung "Paris 1874 Inventer l'Impressionnisme" Musée d'Orsay, Paris)
  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest