E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/maruti-suzuki-yy8/

Maruti Suzuki first EV – YY8

https://e-vehicleinfo.com/hindi/maruti-suzuki-yy8/

Maruti Suzuki जल्द ही उतर रही है Indian Electric Market में, आने वाले कुछ सालों में Maruti Suzuki Motors के Plans है EV Domain में आने का और इसकी तैयारियां कंपनी ने अभी से शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने Electric Vehicles पर काम करना भी शुरू कर दिया है।  कंपनी जल्द ही Indian Market में Brand New Electric SUV Launch करने वाली है।  इस Electric SUV का Codename YY8 होने वाला है।  

बात करते ये इस Electric SUV की कीमत , Features और Launch date की –


Maruti Suzuki YY8 EV 

Maruti Suzuki India में बाकि EV को टक्कर देने के लिए एक नई Electric SUV लेकर आ रही है।  ये Electric SUV भारतीय बाजार में कई EV से सीधा मुकाबला करेगी। ये इलेक्ट्रिक SUV Tata Punch जैसी Electric SUV के Opposite में उतरेगी।  

Report के अनुसार Maruti इस Electric Car के Manufacturing में TOYOTA जैसी कंपनी के साथ Collaboration कर रही है।  

कंपनी के द्वारा अपनी गुजरात Production को इस कार पर काम करने का कहा गया है। https://e-vehicleinfo.com/hindi/maruti-suzuki-yy8/


Maruti Suzuki YY8 Specifications

बात करते है इसके कुछ Specifications की

Battery :- ये दो प्रकार के Battery Pack के Available होगी – 

Battery pack  Motor power  Range 
48 kWh lithium-ion battery 138 Hp 400km/charge(expected)
59 kWh lithium-ion battery 170 Hp 500km/charge (expected)

 Wheelbase – 2700 mm

Width – 1880 mm 

Range – 400-500 km/charge (Depend On Battery Variant) . इस इलेक्ट्रिक कार में हमे दो तरह के बैटरी पैक मिलते है। इन दो अलग अलग बैटरी पैक अनुसार ही इसकी Range में भी फर्क देखने को मिलता है। जहा एक तरफ इसमें 48 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 400 km/charge तक की Range मिलती है वही इसके 59 kWh बैटरी पैक के साथ हमे 500 km/charge तक की Range मिलती है। 


Maruti Suzuki YY8 EV Price In India

हालाँकि की अभी तक इसकी कीमत को लेकर किसी भी तरह का ऑफिसियल फिगर जारी नहीं किया जा रहा है लेकिन फिर भी ये माना जा रहा है की ये एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है इसकी अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख के बीच हो सकती है। 

इस Electric SUV की ज्यादा जानकारिया अभी सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी कुछ Reports की माने तो इसकी कीमत 12 से 15 लाख के बीच हो सकती है।  


Maruti Suzuki YY8 EV Launch Date In India

कंपनी जल्द ही इसकी Launch Date को लेकर खुलासा करेगी , अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये Electric SUV 2024 के अंत में या 2025 के शुरूआती किसी महीने में Launch हो सकती है।  

इन सब के बावजूद कही ना कही ये लग रहा है की Maruti Suzuki ने शायद Electric Vehicle Market में आते आते देर कर दी है। Maruti Suzuki पेट्रोल/डीजल गाड़ियों की Selling में India की सबसे बड़ी कंपनी है उसके बावजूद भी ये Electric Market में आने में देर लगा रहे है।  

क्या कंपनी EV Market में देर से आने के बाद भी बाकि कंपनी के लिये  Compitataior शाबित होगी ये एक बड़ा सवाल है।  

इस बात की भी चर्चा चल रही है की कंपनी मार्केट में अपनी पेट्रोल कार WagonR को भी EV रूप में Launch करने पर विचार कर रही है। उम्मीद ये लगाई जा रही है की कंपनी इसे भी जल्द ही Production के लिए भेजने वाली है।
Suzuki ने हाल ही में भारत में अपने 4 दशक (40 साल ) पुरे होने पर एक प्रोग्राम रखा था जहा से सवयं भारतीय प्रधानमंत्री ने इस बात की घोषणा की थी की भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य सुरक्षित है और आने वाले समय में भारत EV का बहुत बड़ा Hub बनने वाला है।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Kellie
  • "Kiez me tender" :copyright: piwiyan
  • Mauvais œil/bonne étoile
  • bonne étoile/mauvais œil
  • Nat cleans the squids
  • Ramadan lamp
  • Nat
  • Buster
  • En quête d'objets objets d'enquête

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest