E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/top-4-upcoming-electric-two-wheelers-n-india/

भारत में Top 4 आगामी Electric Two Wheelers

https://e-vehicleinfo.com/hindi/top-4-upcoming-electric-two-wheelers-n-india/

दोस्तों आज हम बात करेंगे उन  Upcoming electric two wheelers की जो 2022 की ending तक Indian market में आने वाले है। इससे पहले हम उन Electric Two Wheelers की बात कर चुके है जो Indian market में आ चुके है और delivery के लिए available है।   

आज बात करेंगे Upcoming two wheelers की –

TOP 4 UPCOMING TWO WHEELERS IN INDIA

UPCOMING EV PRICE IN INDIA 
HUSQVARNA EV 1.15 LAKH/-
ATHER BUDGET EV 80,000/-
HERO ELECTRIC Not confirmed 
ULTRAVIOLETTE  F77 2.5 TO 3 LAKH/-

Husqvarna EV:- 

आज हम जिस पहली electric two wheeler  की बात करने जा रहे है वो है BAJAJ के Husqvarna Motorcycles की Upcoming Electric Two Wheelers की।   Husqvarna motors के दो platform है – E-pillen और vektor . 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/top-4-upcoming-electric-two-wheelers-n-india/

E-pillen :- ये एक electric motorcycle कंपनी है।  

Vektor :- ये एक electric scooter कंपनी है।  

market में BAJAJ का पहले से एक electric scooter Bajaj chetak के रूप में मौजूद है , ये इसका upper version है।  इसमें आपको chetak के comparison में ज्यादा POWER और ज्यादा battery backup मिलता है।  और साथ ही इसकी  performance में भी improvement किया जायेगा।  

अभी के लिए इंतज़ार है ये जानने का की क्या ये एक electric scooter होने वाली है या एक electric bike . क्योंकि अभी तक ऐसा कुछ official confirmation नहीं आया है। 

Price:- 1.15 लाख ( expected )

Ather Budget EV:- 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/top-4-upcoming-electric-two-wheelers-n-india/

बात करते हैं अगले electric two wheeler की, Ather की और से आने वाला एक सस्ता EV. Ather का वैसे भी indian electric two wheelers की market में अभी दबदबा है।  ather की और से पहले launch की गयी E scooter Ather 450X और Ather 450+ customers के बीच काफी demand में है।  अभी के लिए ये कहा जा रहा है की ये ather की और cheapest model हो सकता है।  

ये 450X और 450+ का lower version बताया जा रहा है।  

इसे कम price के साथ market में उतारने का कारण इसका Simple One और OLA के electric scooters से सीधा मुकाबला है।  

Price :- 80,000/- (expected)

Hero Electric :- 

Hero Motors ने अपने इस Upcoming E scooters के photos तो पहले से ही launch कर दिए थे।  इन photos में Scooters Multiple colors और Multiple Size में दिख रहा है मतलब आपको color और size में options  मिलने वाले है।   

hero motors ने इस E scooter के लिए Taiwan Based company GOGORO के साथ tie-up (partnership) की है।  

इस  कंपनी के साथ tie-up करके hero ने इस upcoming E scooter में swappable battery का feature add किया है।  जिसके जरिये एक discharge battery को तुरंत बदला जा सकता है एक full charge battery से।  

Price :- अभी इसकी कीमतों की announcement नहीं हुई है लेकिन तक़रीबन इसकी कीमत 1 लाख के आस पास हो सकती है।  हालाँकि ये कोई official figure नहीं है।

Read More: जानिए कौन सा है Hero Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर?

ULTRAVIOLETTE  F77:-  

अब बात करते है उस two wheeler की जिसको लेकर market में सबसे ज्यादा excitement है। 

ULTRAVIOLETTE  F77 एक electric motorcycle है। कम्पनी ने इसके look का display लगभग 2 साल पहले कर दिया था लेकिन अभी तक launch नहीं की है । इसका development अब जाकर पूरा होने को आया है । 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/top-4-upcoming-electric-two-wheelers-n-india/

ये 0-60 km तक की speed लेने में केवल 2.9 seconds का समय लगाती है , जो की incredible हैं। 

इसकी on road RANGE भी लगभग 200 km बताई जा रही है । इसमें भी swappable battery का use हुआ है जिसे आप आसानी से exchange कर सकते है । इसके launch होने को लेकर खबरे ये आ रही है की ये लगभग mid 2022 तक launch हो सकती है। 

Price:- कीमत के मामले में ये electric bike आपको थोड़ी expensive जरूर लग सकती है , लेकिन आप long term में देख रहे हो तो ये bike best हैं। इसकी market में price 2.5 से 3 लाख रुपए तक हो सकती है । 

तो ये थे वो top 4 Upcoming Electric Two wheelers जो 2022 की ending तक Indian market में आने वाले है या कहे पूरी possibility हैं। अगर आप एक नया electric two wheeler खरीदने की सोच रहे है तो हमारा मानना है आप अभी थोड़ी देर के लिए wait कर सकते है , क्योंकी आने वाले कुछ समय में Indian market में एक से बढ़कर एक Electric Two wheelers आने वाले है।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Garden #
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest