E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/mahindra-new-electric-xuv-400-price-and-launch/

कब और किस कीमत पर लॉन्च होगी Mahindra की नई इलेक्ट्रिक XUV400

https://e-vehicleinfo.com/hindi/mahindra-new-electric-xuv-400-price-and-launch/

Mahindra जल्द लांच करेगी अपनी पहली electric XUV 400 SUV, भारत की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को देगी सबसे टक्कर । शानदार features और Range के साथ मिलेगी ये electric SUV.

भारत में Electric Four wheelers निर्माता companies की बात की जाए तो उसमे Mahindra Electric का नाम किसी से भी छुपा नहीं है । भारत में Tata motors के बाद दूसरा सबसे बड़ा नाम Mahindra Electric का ही आता है । कंपनी के Chairperson आनंद महिंद्रा लगातार अपने innovative ideas के साथ market में नए Vehicle’s launch करने को तैयार रहते है। कंपनी का electric Segment में बहुत बड़ा नाम बनने के पीछे की बड़ी वजह उनका Electric three wheelers production हैं। कंपनी ने अब तक Market में कई एक से बढ़कर एक Electric three wheelers launch किए है जैसे – Treo Auto, Treo Zor Delivery Van, Treo Tipper Variant and E-Alfa mini tipper.

कंपनी अभी Market में एक नए portfolio के साथ आई है जिसमे वे आने वाले 2 महीने में कम से कम 4 नई Electric car के उपर से पर्दा उठाएंगे । इसमें से 3 Electric car’s के concept को UK में Showcase करेगी और 1 का भारत में । 

आगामी सितंबर 2022 को कंपनी 3 Electric car’s के concept को UK में Showcase करेगी और अपनी पहली Electric XUV 400 SUV को भारत में Launch करेगी।

Mahindra Electric XUV 400 Launch?

 Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार जल्द खत्म होता दिख रहा है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक XUV 400 SUV को आगामी सितंबर 2022 में लॉन्च करने वाली है।

भारत में पेट्रोल/डीजल गाड़ियों में Mahindra देश के SUV segment में सबसे Top पर है । लेकिन अब कंपनी Electric segment को Target कर रही हैं। कंपनी अपनी Electric SUV के launch के साथ ही market में Tata Motors को टक्कर देगी । इसके लिए कंपनी को UK की कंपनी से Investment लिया है ।

Mahindra अब भारत के अलावा दूसरे देशों में भी Electric Mobility का प्रसार करना चाहती हैं और इसके लिए इसने Development finance institutions British International Investment (BII) से 1,925 करोड़ का investment मिला है । अब ये दोनो companies मिलकर Electric Vehicle Segment में नई Technology को लाने पर Focus करेंगी।

Mahindra Electric XUV400 Price in India?

Price– अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो अनुमान है कि Mahindra की इस XUV400 Electric की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.

Specifications– अभी तक की Report’s में जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसके अनुसार इस Electric SUV में Sketchable and Modular architecture (MESMA) Platform का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें advanced driver assistant (ADAS) भी देखने को मिलेगा ।

इस Electric SUV में 350 V और 380 V की दो battery option मिलेंगी। जिसके चलते इसकी Range 250 Km से 375 Km के बीच हो सकती हैं। इसकी Motor को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है ।

सितंबर 2022 को launch के बाद इसके Price और Specifications के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

2 comments

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest