E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindustan-motor-plans-to-launch-new-electric-ambassador-in-india/

Hindustan Motor की Electric Ambassador जल्द आ रही है

https://e-vehicleinfo.com/hindustan-motor-plans-to-launch-new-electric-ambassador-in-india/

पिछले कुछ समय में भारत में Vehicles का दौर बदला है। पहले आने वाली डीजल गाड़ियों की जगह धीरे धीरे Luxury कारो ने ले ली और अब उनकी जगह Market में Electric Vehicles ले रहे है।  माना की अभी तक भारत में Fully Electric Vehicles का दौर नहीं आया है।  लेकिन वो समय भी अब दूर नहीं।  

भारत में ऐसी कही Popular Cars चलती थी जो समय के साथ बंद होती गयी।  उन में से ही एक थी Ambassador. किसी समय ये भारत की सबसे Popular Car हुआ करती थी।  इसे iconic car की list में रखा जाता है।  लेकिन फिर Luxury car और SUV के market में आ जाने के बाद ये car बंद हो गयी।  

Hindustan Motor’s Electric Ambassador Launching Soon

Ambassador EV Version – भारत में लगातार Electric Mobility की growth होती जा रही है।  Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है जैसे सब्सिडी और Charging Infrastructure का निर्माण।  ऐसे में सभी Vehicle manufacturing कंपनी भी एक के बाद एक Product Launch कर रही है।  

अब आ रही Reports के अनुसार किसी समय में भारत की सबसे Popular रही कार Ambassador भी  Market में Electric Version में आने को तैयार है।  इस car को Hindustan Motors द्वारा बनाया जाता था। लेकिन बाद में कंपनी ने इसकी Manufacturing बंद कर दी थी।  

लेकिन मिली Reports के अनुसार Hindustan Motors किसी यूरोपियन कंपनी के साथ मिलकर Electric Vehicle Segment में उतरना चाहती है।  यूरोपियन   कंपनी के नाम को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।  लेकिन ये खबर मिली है की Hindustan Motors की उनके साथ deal Sign. हो गयी है।  

ये कंपनी Hindustan Motors के साथ मिलकर भारत में फिर से Hindustan Motors के Product उतारना चाहती है लेकिन इस बार Electric Version में।   

खबर है की कंपनी सिर्फ Electric Four wheeler बनाने को नहीं देख रही है बल्कि ये Electric two wheeler को भी Market में Launch करेगा।  कंपनी एजेंडा में पहले Electric scooter या Bike बनाना शामिल है। क्यूंकि कभी भारत में Electric car के मुकाबले Electric scooters की demand ज्यादा है इसलिए कंपनी पहले इन पर focus करेगी।  उसके बाद ये electric car बनाने पे काम करेंगे।  

कंपनी अपने West बंगाल के  उत्तरपाला  में बने Plant में इनकी manufacturing करना चाहती है। 

इसके अलावा कंपनी के बड़े plan अपनी popular car ambassador को वापिस लेकर आने को है।  इस car को अब electric रूप देकर वापिस से Indian market में उतारने की तैयारी है। कही लोगो के लिए ये nostalgia filling से कम नहीं होगा।

इस को लेकर और विस्तृत जानकारी भविष्य में मिलेगी।    

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Supra
  • Marcadet
  • Jany
  • Staub
  • A kind of a map
  • Straight
  • Double
  • Dwntwn revisited
  • Apple

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest