E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/drdo-found-the-reason-behind-the-fire-in-electric-vehicles/

DRDO ने बताया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग के पीछे का मुख्य कारण?

https://e-vehicleinfo.com/hindi/drdo-found-the-reason-behind-the-fire-in-electric-vehicles/

भारत में आपको लगातार Electric Two Wheeler market बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।  देर से ही सही लेकिन लोगो में अपना रूख EV की तरफ किया जरूर है।  लेकिन अब भी लोग पूरी तरह से electric vehicles पर भरोसा नहीं कर पा रह है।  इसके पीछे वैसे तो कही कारण है।  लेकिन अभी के लिए Indian market में सबसे बड़ा कारण जो सामने आ रहा है वो है लगातार Electric Two Wheeler में लगनी वाली आग की समस्या। 

पिछले कुछ महीनो में भारत के अलग अलग शहरो से electric scooter में आग लगने की तस्वीरें सामने आई है।  ये तस्वीरें customer के लिए डरा देने वाली है।  

कही जगह पर खुले में पड़ी Electric scooter में पड़े पड़े अचानक आग लग जाने के video सामने आये है।  इसने में भी ज्यादातर जिन कंपनी के electric scooters के video सामने आये है वो है  Pure EV, Okinawa Autotech, Ola electric, Jitendra EV etc. 

लेकिन अभी DRDO (Defense Research and Development Organization) के द्वारा एक report जारी की गयी है और इस report में इन्होने electric scooter में आग लगने के पीछे के कारण का उल्लेख किया है।  बात करते है उन कारणों की – 

  1. Low Battery Quality :- अभी के लिए DRDO द्वारा battery की गुणवत्ता को electric vehicle में आग लगने  का मुख्य कारण बताया गया है। report का ये मानना है की कंपनी ने सस्ती  battery का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया है।  
  2. समय पर Battery की जाँच नहीं – DRDO की report में ये भी कहा गया है की कम्पनियों द्वारा battery की समय समय पर जाँच नहीं की गयी जिसके कारण उनकी कमियों का ठीक से पता नहीं लग पाया।  
  3. Battery के design में कमिया – Report में इस बात का भी खुलासा हुआ है की battery की design पर ठीक से काम नहीं किया गया है और आग लगने का ये एक मुख्य कारण बन गया।  

ये तो सब कंपनी द्वारा की गयी गलतिया थी इसके अलावा कुछ गलतिया customers द्वारा भी हुई है जैसे धुप या ज्यादा गर्मी में Park करना , गर्म वाहन को ही charge पे लगा देना , battery को over charge कर देना।  ये सब भी Electric Scooter में आग लगने के कारण है।  

कम्पनियों को मिली चेतावनी – DRDO ने अपनी Report भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) को सौंपी है।  और अब खबरों की माने तो परिवहन मंत्रालय ने Ola electric , Jitendra EV , Pure EV जैसी और कई कम्पनियों को समन (court का बुलावा) जारी किया है। साथ ही इन कंपनीयों को चेताया है अपनी report जमा करने के लिए।  मंत्रालय ने इनसे DRDO की report के बदले में इनके स्पष्टीकरण माँगा है।  

इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में Central Consumer Protection Authority (CCPA) जो केंद्रीय उपभोगता मामलो के अंतर्गत आता है ने Pure EV और boom Motors को उनके electric scooters  में अप्रैल ने आग लगने के बाद Notice भेजा था। 

ये भी पढ़े: Mahindra ATOM EV जल्द आ रही है भारत की सबसे सस्ती Electric SUV

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest