E-Vehicle Info

Ather के Showroom में अचानक से लगी आग- जाने क्या है वजह?

https://e-vehicleinfo.com/hindi/ather-energy-electric-scooter-fire/

भारत में अब लगातार electric vehicle market & production बढ़ता ही जा रहा है।  एक तरफ यहाँ लोग लगातर Electric Scooters की तरफ attrect हो रहे है वही दूसरी लगातार इसकी कमिया निकल सामने आ रही है।  अभी हाल ही दिनों में Electric Scooters को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है उनमे लगने वाली आग।  देश के अलग अलग राज्यों से Electric Scooter में आग लगने की तस्वीरे और Videos सामने आये है।  

इसी आगजनी की खबरों के चलते आम नागरिक Electric Scooter खरीदने से पहले घबरा रहा है।  पिछले दिनों भारत के परिवहन मंत्रालय ने इसकी जाँच की मांग की।  इसके लिए इन्होने DRDO के पास अपनी Report मांगी।  DRDO की Report में कई बातें सामने निकल कर आई जिसमे एक बड़ी वजह ख़राब Battery Quality थी।  इसके चलते परिवहन मंत्रालय ने कई कंपनी को समन भेजा था और उनकी report मांगी है।  

ऐसे में शुक्रवार 27/05/2022 को कुछ तस्वीरें और video सामने आते है जिसमे दिख रहा है की Ather Energy के किसी showroom में आग लग गयी है और लगातार वहां से धुआँ उठ रहा है।  तो क्या थी आग लगने की वजह और इससे कितना नुकसान हुआ इस पर बात करते है।  

Ather Showroom Fire – कहा और कैसे ?

शुक्रवार की दोपहर चेन्नई में Electric scooter startup कंपनी  Ather Energy के Showroom में से एक में आग लग गई। सोशल मीडिया Platform Twitter पर Share किए गए Video में नुंगमबक्कम (Nungambakkam) में Ather  Space Outlet से धुआं निकलता दिख रहा है, जिसमें local अग्निशमन विभाग के वाहन आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा है की यहाँ बहुत limited नुकसान हुआ है।  कंपनी का कहना है की ये एक minor Fire Catch था। Reasons- दरअसल showroom  में आये Electric Scooter की Service का काम चल रहा था। इस दौरान उन्हें पानी के Force के साथ धोया भी जा रहा था। कंपनी का कहना है की सभी Electric Scooter IP67 certified है। यानि इन्हे 30 मिनट तक पानी में रखा जाये तो भी कोई Problem नहीं है। लेकिन Service के लिए आये एक Scooter में छोटा सा crack था जिसके चलते पानी battery के अंदर चला गया और पानी के force को battery सहन नहीं कर पायी। इसके चलते battery में thermal issue हुआ और उसमे आग लग गयी। आग लगते ही सभी कर्मचारियों ने बाकि के Electric Scooter को अलग अलग कर दिया था और Fire Brigade team को सुचना दे दी थी। जिसके चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

कंपनी का कहना है की ये बहुत छोटी आग थी जिसमे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।  इसमें थोड़ी सम्पति को ही नुकसान हुआ है और कुछ Scooters प्रभावित हुए है।  कंपनी का कहना है किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा है।  सभी कर्मचारी सुरक्षित है।  कंपनी का ये भी मानना है की जल्द ही ये experience center  फिर से start हो जायेगा।

Ather भारत में Top Electric Scooter Selling कंपनी में शुमार है।  इस के showroom में यूँ अचानक आग लगाना वाकई चिंता विषय है।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Staub
  • A kind of a map
  • Straight
  • Double
  • Dwntwn revisited
  • Apple
  • Repentir
  • Milch
  • Coco

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest