E-Vehicle Info

भारत में मिलने वाली 10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें | Electric Car Under 10 Lakh in India

भारत में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स  का Market बढ़ता जा रहा है और ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है की कौनसी EV  खरीदना उनके लिए बेहतर रहेगा । क्योंकि अभी हमारे पास बहुत कम किफायती Model Available हैं इसलिए हम ने 10 लाख से कम की कीमत वाली कुछ इलेक्ट्रिक कार को Shortlist किया है। आज हम बात करेंगे भारत में मिलने वाली उन इलेक्ट्रिक कारें की जिनकी कीमत 10 लाख से भी कम है और शानदार फीचर्स भी मिलते है। 

 तो आइये जानते है भारत में मिलने वाली 10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें के बारे में।  

भारत में  मिलने वाली 10 लाख से कम कीमत की EV
1. Tata Tiago EV
2. PMV Eas-E
3. Storm Motors R3
4. Tata Tigor EV
5. Mahindra E-Verito

भारत में मिलने वाली 10 लाख से कम कीमत की EV

1. Tata Tiago EV- 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/electric-car-under-10-lakh-in-india/हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले Number  पर आती है टाटा की और से आई Tiago EV . इसे पहले नंबर पर रखने के पीछे मुख्य कारण है इसमें मिलने वाले फीचर्स। अभी भारत में ऐसी कोई भी EV उपलब्ध नहीं है जो इतने कम दाम में इतने शानदार फीचर्स उपलब्ध कराती हो। 28 सितंबर 2022 को श्री शैलेश चंद्र जो कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के MD हैं उन्होंने और टाटा पैसेंजर ईवी ने अपनी टीम के साथ टाटा मोटर्स की और से भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की घोषणा की। । जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 315 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। मात्र 8.49 लाख रुपये की कम कीमत के साथ यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी

Specification- 

Range 250 Km/charge

300 Km/charge

Battery Pack  19.9 kWh

 24 kWh 

Charging Time 0-80% in 57 Minute 
Price In India  8.49-11.79/-  Lakh

 

 


2. PMV EaS-E EV

https://e-vehicleinfo.com/hindi/electric-car-under-10-lakh-in-india/

दूसरे नंबर पर आती है बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक कार – PMV Eas-E. ये एक मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी  है। कंपनी ने 16 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक कार को अनवील  किया था।

Features- 

  • Headlights On/Off
  • Hazard light
  • Car Lock/Unlock
  • Cruise Control
  • Turn Indicators
  • Honk Counter
  • Reverse Mode
  • Navigations
  • EaS-E Mode
  • Electrically Controlled ORVMs

PMV Eas-E Specifications:-

बात करते है इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की।

Battery Pack 48 V Li-Iron Phosphate  Battery Pack
Motor Power 10 kW Motor
Torque 50Nm ( at wheels – 500Nm)
Range  120 Km, 160 Km, 200 Km.
Charging Time 3 से 4 Hrs
Top Speed 70 Km/ph

Oprational Cost – ये इलेक्ट्रिक कार आपको काफी कम खर्चे में लम्बा सफर करने में सहायता करती है। इसमें आपको 75 पैसा/Km से भी कम का Oprational Cost पड़ता है।

IP67 Certified. इसे बरसात में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


3. Storm Motors R3 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/electric-car-under-10-lakh-in-india/

इसे हमने तीसरे नंबर पर इस लिए रखा है क्यूंकि ये भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। पहली नजर में आप इस कार को देखकर हैरान हो जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक कार में दो सीट (Seat) और दो दरवाजे हैं. साथ ही इसमें Large Sun-Roof भी है. अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर तक सफर करते हैं तो फिर ये कार आपके लिए बेहतरीन विकल्प है . 

Motor & Torque 15 kW | 90 Nm
Range  200 Km 
Seating 2 Seater
Price  4.50/- Lakh

Features – 

  • Keyless Experience 
  • Power Window 
  • Digital Driver’s Display 
  • 7-Inch Informrnt Touchscreen 
  • Voice and Gesture Command  
  • Climate Control
  • GPS Navigation

4. TATA TIGOR EV:-

https://e-vehicleinfo.com/hindi/electric-car-under-10-lakh-in-india/

Tata Tigor EV Models Price in India Top Speed
XT Plus 9.90 Lakhs 80 Km/ph
XM Plus 9.75 Lakhs 80 Km/ph
XE Plus 9.58 Lakhs 80 Km/ph

Tata Motors की और से Launch की गयी ये एक आकर्षक और शानदार Features वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे Features के साथ Range में भी आकर्षक बनाया गया है।  ये एक 5 Seater इलेक्ट्रिक कार है।

इसमें आपको 21.5 kwh की Battery Capacity मिलेगी । बात करे इसकी Top Speed की तो वो 80km/ph तक की है साथ ही 306 km की Range मिलती है। इसकी Cost आपको 9-10 लाख के भीतर पड़ती हैं।  इसमें Rapid Charging की सुविधा भी है जो गाड़ी को 1.5 घंटे के अंदर 80 % से ज्यादा Charge कर देगी।

Key features:- 

  • Power Steering
  • Power Windows in the Front 
  • Anti Lock Brakes
  • Air Conditioning
  • Driver and Passenger Airbags
  • Automatic Climate Control
  • Alloy Wheels

Three different Versions:-

  •   XT PLUS
  •   XM PLUS
  •   XE PLUS

कार की Range के मामले में 306 km का  दावा किया जाता है जो  ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।  


5. Mahindra E-Verito 

https://e-vehicleinfo.com/hindi/electric-car-under-10-lakh-in-india/

महिंद्रा ई-वेरिटो इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कार में से एक है। कंपनी ने इस कार में 288 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 72V 3 फेज एसी इंडक्शन मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 41.57 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Battery Pack 288 Ah Lithium Ion Battery
Motor & Torque 72 V | 91 Nm
Top Speed 86 Kmph
Range 110-120 Km/charge
Price 9.13 – 9.46/- Lakh

Price-List:-

Electric Car Price In India 
Tata Tiago EV 8.49 – 11.79 लाख/-  
PMV EaS-E  4.89 लाख/- 
Storm Motors R3  4.50 लाख/-
Tata Tigor EV  9.58 – 9.90लाख /- 
Mahindra E-Verito 9.13 – 9.46लाख /- 

Conclusion:- 

यहाँ हमने आपको 10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाज़ारो  में उपलब्ध है उनकी जानकारी दी। अभी भी इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्चिंग का दौर जारी है। हर दिन कोई ना कोई स्टार्ट-अप नई इलेक्ट्रिक कार के साथ बाजार में आते है। ऐसे में Competition का दौर और भी बढ़ गया है। अगर आप अपने लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार देख रहे है तो ये आर्टिकल आपको मदद कर सकता है।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Public pier
  • Public pier
  • Public pier
  • William Kentridge - Action (anticipated 2025)
  • Coco for Laura Paresky Gould "Miami Color theory"
  • William Kentridge - Action
  • Sport
  • Warning Flags
  • L'ancre

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest