जल्द मिलने वाला है TVS IQube ST, Payment & Delivery Update

Stadio Now Devanagari 2Qube ST की डिलीवरी कब होगी, पेमेंट कब रिवील होगा और साथ ही नई बुकिंग फिर कब से शुरू होगी। जानिए TVS IQube ST से जुडी सारी जानकारियों के बारे में।

TVS IQube :-

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो की शुरुआत की थी।  इसके तहत कंपनी ने भारत में IQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में तीन अलग अलग वैरिएंट में एक साथ लॉन्च किया था। IQube के ये तीन वैरिएंट थे –

TVS IQube
TVS IQube S
TVS IQube ST  

इनकी लॉन्चिंग के समय कंपनी ने केवल IQube और IQube S की कीमतों का खुलासा किया था।  कंपनी की और वाला  IQube ST इसका सबसे टॉप वैरिएंट है।


TVS IQube ST:-

कंपनी ने IQube की लॉन्चिंग के समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया था।  साथ ही कुछ समय के लिए ही इसकी बुकिंग भी खुली रखी थी लेकिन उसके बाद ने इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गयी थी।  क्योंकि ये IQube का सबसे टॉप वैरिएंट है इसलिए इसको लेकर लोग सबसे ज्यादा उत्साही भी है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की और से सबसे ज्यादा रेंज के साथ आता है।  कंपनी ने लॉन्च से समय भी इसकी True Range को Claim किया था, जो की एक रोजाना उपयोग करने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद शाबित होती है। लेकिन कंपनी ने जब से बुकिंग को बंद कर दिया है तब से लोग जानना चाहते है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कब मार्केट में आएगा ? साथ ही जिन लोगो ने इसकी पहले से बुकिंग कर रखी है उन्हें कब तक डिलीवरी मिल सकती है ?

IQube ST बुकिंग-

कंपनी ने कुछ समय पहले इस बात की जानकारी दी थी की IQube ST के मटेरियल और प्रोडक्शन को लेकर कुछ समस्याएं चल रही है जिस कारण से ST वैरिएंट मार्केट में नहीं आ पा रहा है।  ऐसे में जिन लोगो ने इसकी पहले से बुकिंग कर रखी है वे इसकी डिलीवरी को लेकर चिंतित है। TVS IQube और IQube S मार्केट में उपलब्ध है और कंपनी इनकी सेल कर रही है लेकिन ST वैरिएंट अभी तक नहीं आ पाया है। अब तो कंपनी ने इसकी  बुकिंग को भी पुरी तरह से बंद कर दी है। लेकिन लॉन्चिंग समय जिन लोगो ने 399 की कीमत पर बुक किया था वे इसकी डिलीवरी के बारे में जानना चाहते है।

IQube ST 90 दिन में डिलीवरी ?  

कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देखते है तो आप पाएंगे की कंपनी जहा पहले डिलीवरी के लिए पहले किसी ना किसी महीने की घोषणा करती थी अब वो वहाँ नहीं दिखा रही है।  जैसे की लॉन्चिंग पर बताया गया था की कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जून महीने से शुरू करेगी लेकिन जून आने तक कंपनी ने इसका डिलीवरी टाइम जून से बढ़ा कर नवंबर कर लिया था। लेकिन कंपनी ने नवंबर बीत जाने तक इसकी डिलीवरी की कोई अपडेट नहीं दी।

लेकिन अब अगर आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखते है तो इसकी डिलीवरी टाइमिंग में महीने  90 दिन का समय दिखा रहा है।  कंपनी ने यहाँ से महीने वाला सेक्शन हटा कर 90 दिनों का टाइम पीरियड बता रही है , जिससे अब इसकी डिलीवरी की खबरे तेज़ हो रही है।

IQube ST फरवरी – मार्च डिलीवरी – 

इन 90 दिनों की टाइमिंग के आधार पर अब ये अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी IQube ST वेरिएंट की डिलीवरी नए साल में फरवरी-मार्च 2023 से शुरू कर सकती है।  इसकी डिलीवरी फिर से कब शुरू होगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।  उम्मीद है नए साल से कंपनी इसकी डिलीवरी भी पुन: शुरू कर सकती है।

IQube ST स्पेसिफिकेशन :-

Battery Pack5.1 kWh lithium-ion
Top Speed 82 km/ph 
Range145 km/charge
Price Not Announce  

FAQ’s

Q. भारत में TVS के कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है ?
Ans. भारत में TVS की और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर IQube तीन अलग अलग वैरिएंट में आता है -TVS IQube TVS IQube S TVS IQube ST

Q. TVS IQube की कीमत कितनी है ?
Ans. TVS IQube की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1लाख 05 हज़ार रूपए है।

Q. TVS IQube ST की डिलीवरी कब से शुरू होगी ? 
Ans. कंपनी फरवरी-मार्च 2023 से TVS IQube ST की डिलीवरी शुरू करने वाली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top