ओला बना रही है भारत के कई शहर में एक्सपीरियंस सेंटर। अब ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफलाइन खरीदना हुआ और अभी आसान साथ ही आप ले पाएंगे टेस्ट ड्राइव का भी आनंद।
ओला इलेक्ट्रिक आज भारत में किसी नाम और पहचान की मोहताज नहीं है। कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर बहुत नाम कमाया हैं। ओला ने भारत में अगस्त 2021 में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किये थे। अपने लॉन्च के बाद से लेकर अब तक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल रहे है। कंपनी हर महीने की EV Two Wheeler सेल्स रिपोर्ट की सूचि में टॉप 3 में शामिल रही है। अक्टूम्बर महीने से पहले ओला की और से भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर आता थे लेकिन 22 अक्टूम्बर 2022 को ओला ने Indian Market में अपना तीसरा और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने केवल 80 हज़ार की कीमत पर लॉन्च किया था।
अभी Indian इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में ओला की और से तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है –
ओला इलेक्ट्रिक अब भारत में अपने एक्सपीरियंस सेंटर बनाने में लगी है। कंपनी का मानना है की अब लोगो को हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए केवल ऑनलाइन बुकिंग के भरोसे रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसके लिए अब कंपनी भारत के कई सारे राज्यों में और उनके बड़े-बड़े शहरो में अपने एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल रही है। आज हम बात करेंगे की ओला किन-किन शहरो में अपने एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है , आने वाले समय कहा – कहाँ पर खोलने वाली है।
ओला अब तक भारत के 11 बड़े शहरो में अपने एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल चुकी है। इन शहरो में बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, कोटा, नागपुर, रांची और वदोडरा शामिल हैं।कंपनी अब तक इन 11 शहरो में 14 सेंटर खोल चुकी है और पुरे देशभर की बात की जाये तो ओला अभी तक भारत में 50 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेण्टर खोल चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक यही पर रुकने वाली नहीं है। कंपनी अभी और भी सेण्टर खोलने वाली है। कंपनी के प्लान के अनुसार इस साल के अंत यानी दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक भारत में 200 एक्सपीरियंस सेण्टर बनाने की सोच रही है।
ओला इन एक्सपीरियंस सेण्टर के माध्यम से केवल ऑफलाइन बुकिंग को ही टारगेट नहीं कर रही है। कंपनी का मुख्य लक्ष्य अभी कस्टमर्स को आने वाली समस्या को कम करने का है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी काम ऑनलाइन होने के कारण ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जैसे उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर ठीक से जवाब नहीं मिल पाना। साथ ही कस्टमर्स को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस और रिपेयरिंग सम्बन्धी समस्याओ का भी सामना करना पड़ रहा था। इन्ही सब समस्याओ से निपटने के लिए कंपनी एक्सपीरियंस सेण्टर के प्लान के साथ आई है। अब इससे ग्राहकों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिपेयरिंग और सर्विस जैसी सुविधा में आसानी होगी। इसके अलावा किसी नए कस्टमर को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी चाइये होगी तो वो भी एक्सपीरियंस सेण्टर से मिल सकती है। इसके अलावा यहाँ अब ओला S1 और S1 Pro की टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी।
Specification | Ola S1 Air | Ola S1 | Ola S1 Pro |
Price | ₹ 84,999 | ₹ 99,999 | ₹ 1,29,999 |
Range (ARAI/True) | 101/76 km | 141 / 128 km | 181 / 170 km |
Top Speed | 85 km/ph | 95 km/ph | 116 km/ph |
Q. ओला इलेक्ट्रिक का मालिक कौन है।
Ans. ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भाविश अग्रवाल है।
Q. क्या ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर चार्ज किया जा सकता है
Ans. इस स्कूटर को आप अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं.
Q. ओला के कुल कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर है ?
Ans. ओला की भारत में कुल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है –
1. ओला S1 2.ओला S1 Pro 3. ओला S1 एयर
Q. क्या ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइसेंस की आवश्यकता है
Ans. अगर आपके स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी से अधिक नहीं है और आपकी स्कूटर मैक्सिमम 250 वॉट की पॉवर जेनरेट करती है तो आपको इसे चलाने के लिए कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Km से अधिक है इसलिए इसे चलाते समय लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 2024 में 20% बढ़कर करीब 100,000 यूनिट हो गई, जो पिछले साल 82,688 यूनिट…
सरकारी वाहन डैशबोर्ड हर महीने की 1 जनवरी को ऑटोमोबाइल बिक्री के आंकड़े जारी करता है। और इस साल हम…
Mahindra And Mahindra की एक faction Mahindra Electric जल्द ही Indian market में भारत की सबसे सस्ती Electric SUV लेकर…
हम सभी ने अपने जीवन में ई-रिक्शा में एक बार सफर अवश्य ही किया है । लेकिन कुछ ऐसे सवाल…
Ola Electric, भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, ने अपनी नई इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, राही को लॉन्च करने की तैयारी…
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि ये पेट्रोल स्कूटर्स से ज्यादा स्थायी और प्रभावी परिवहन साधन…
This website uses cookies.