देश में लगातार Electric Vehicle Market बढ़ता जा रहा है। हर दिन कंपनीया electric vehicle segment में enter कर रही है। विशेषकर electric two wheeler की market में सर्वाधिक demand है और सभी कंपनी लगातार नए नए product launch कर रही है।
ऐसे में एक बड़ा नाम निकल आता है – Hero Motocop
Hero Motocop – Hero भारत की सबसे बड़ी two wheeler कंपनी है। Hero ने market में अपने पेट्रोल/डीजल वाहनों के चलते बहुत popular है। अब कंपनी electric vehicle segment में enter कर चुकी है। कंपनी इससे पहले electric scooters को market में launch किया था। ये electric scooter भारतीय market में अच्छी selling पर चल रहे है।
लेकिन अब कंपनी ने अपने सबसे Famous bike Splendor का electric version market में launch कर सकती है।
HERO Splendor Electric Bike– Splendor hero motors का सबसे पुराने और सबसे Popular model में शुमार होता है। ये bike पिछले कुछ दशकों से Indian market में चल रहा है। इसके पेट्रोल version की huge success को देखते हुए अब कंपनी ने इसे electric रूप सकती है। ये जल्द ही Indian market में दिखाई देगा इसकी उम्मीद लगाई जा रही है।
कंपनी ने हाल ही में अपना electric two wheeler brand VIDA launch किया है। इसके launch के बाद लोगो को उम्मीद है की Splendor का भी electric version भी इसी brand के द्वारा दिया जा सकता है।
Read More: Top Electric Motorycle Conversion Kit
हालाँकि आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक splendor electric को लेकर कोई official जानकारी नहीं आई है।
Hero Splendor Electric Bike imagined
विनय राज सोमशेखर ने हाल ही में Hero Splendor का Electric render online लोगो के सामने पेश किया है। इन्होने ये Electric Render जब से लोगो के सामने आया तब से इस बात की भारी मांग चल रही है की Hero Electric को सच में Splendor के electric version पर काम करना चाइये। लेकिन क्या Hero Motors सच में इसके electric version को लेकर सोच रही है ? ये जानने का विषय है।
अलग अलग Variant में हो सकता है Launch – Reports निकल कर आ रही है की इस electric bike को अलग अलग variants में launch करने की चर्चा चल रही है। इसमें Variant के अनुसार Range , Battery pack & Price जोड़ी जाएगी।
ये भी पढ़े: इन electric vehicle कंपनियो की सरकार करेगी जांच, होगी कारवाई
Look & body structure – बता दे के की विनय ने जिस electric render का प्रयोग हुआ है उसमे ज्यादातर Parts Splendor के पेट्रोल version से लिए गए है। इसके petrol version में जहा इंजन होता था वहा Battery pack लगाया गया है। इस battery को black color दिया गया है। इसमें gearbox को हटा दिया गया है और इसे electric रूप से दिखाने के लिए इसमें नीले color का उपयोग किया गया है।
Hero Splendor Electric Expected Specifications
Battery Pack – कहा जा रहा है की इसमें इस्तेमाल होने वाली battery 9 kWh की होगी। साथ ही इसमें 2 kWh की extra battery pack भी दिया जायेगा जिसे आपातकाल में काम लिया जा सकता है।
Charging Port – ऐसा कहा जा रहा है की इसके पेट्रोल version में जहा पेट्रोल भरने के लिए टंकी दी जाती थी वहा अब charging port होगा।
Range – इसमें different variant के चलते इसमें range भी अलग अलग मिलेगी। क्यूंकि अभी तक कोई official news नहीं आई है तो ये माना जा रहा है की अलग अलग variant मिलकर 120 से 180 km/charge तक की Range Provide करेगी।
Hero Splendor Electric bike Expected Price and Launch in India?
Image- Hero Splendor Electric Motorcycle Render By Vinay Raj Somashekar
Price in India – अभी जो Splendor electric Bike का look सामने आया है वो render model है और विनय ने इसकी कीमत के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। ये जानने का विषय है की कंपनी इस model को तैयार करने के बाद किस कीमत पर launch करेगा। अगर कंपनी ने इसे अपने पेट्रोल version के समान कीमत पर बेचना चाहा तो इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख से 1,50 लाख तक हो सकती है।
Launch date – क्योंकि अभी तक Splendor electric Bike का केवल render model सामने आया है। कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है तो अभी के लिए इसकी launch को लेकर भी कोई पुख्ता खबर नहीं है।
उम्मीद करते है Hero Motocop जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे।