भारत के electric vehicles market में लगातार नए product देखने को मिल रहे है। ऐसे में अब users के पास अपनी choice और benefits के अनुसार अपना EV चुनने की छूट मिल रही है। सभी EV कंपनियां लगातार अपने products में सुधार कर रही है। ऐसे में Bounce motors भी market में अपनी electric two wheeler BOUNCE INFINITY E1 को लेकर आये है।
आज हम बात करते है Bounce की नई Electric two wheeler Bounce infinity E1 की।
कंपनी ने इस electric scooter को पिछले साल दिसंबर 2021 में launch किया था। साथ ही कंपनी ने अभी इसका production भी start कर दिया है। अब ये electric scooter market में delivery के लिए तैयार है। जिन लोगो को इस electric scooter का इंतज़ार था उनके लिए ये खुसी की बात ये की इस electric scooter की delivery 18 April से start हो चुकी है और जो भी ये EV खरीदना चाहता है उनके लिए booking open है।
कीमत के मामले में यह भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। बैटरी के बिना यह 36,099/- तक की कीमत में ही उपलब्ध हो जाता है। वही बैटरी के साथ इसकी कीमत 68,999 से 79,999 के बीच है। इस तरह से देखा जाए तो यह कीमत के मामले में काफी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
राज्य की सब्सिडी के कारण अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग है जैसे
साथ ही में इसमें swappable battery का भी option होने के चलते अगर आप इसे बिना battery (without battery ) लेते है तो ये electric scooter आपको केवल 36,099/- की कीमत में available हो जाता है।
ये electric scooter आपको 5 color option के साथ मिलता है। ये 5 color है –
Bounce Infinity E1 Swappable Battery Option
इसमें swappable battery option है जिसके चलते आप एक कम charge battery को आसानी से fully charged battery के साथ बदल सकते है। इस technology के चलते users को बार बार charge करने या घर के outside charge करने जैसी समस्याओ से आराम मिलेगा।
Market में इसकी reserve booking open है , आप कंपनी की official website पर जाकर इसे मात्र 499/- रूपए में book करा सकते हो। reserve booking के महीने भर के अंदर अंदर आपको delivery मिल जाएगी।
Bounce ने इस electric scooter को features के मामले में भारत में Hero electric और Okinawa के मुकाबले market में उतारा है और इनसे सीधा मुकाबला है।
तो ये थे Bounce की नई electric two wheelers के specs और features की जानकारी .अगर आप एक सस्ता EV बिना features में compromise किये खरीदना चाहते हो तो Bounce infinity E1 आपके लिए best option है।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 2024 में 20% बढ़कर करीब 100,000 यूनिट हो गई, जो पिछले साल 82,688 यूनिट…
सरकारी वाहन डैशबोर्ड हर महीने की 1 जनवरी को ऑटोमोबाइल बिक्री के आंकड़े जारी करता है। और इस साल हम…
Mahindra And Mahindra की एक faction Mahindra Electric जल्द ही Indian market में भारत की सबसे सस्ती Electric SUV लेकर…
हम सभी ने अपने जीवन में ई-रिक्शा में एक बार सफर अवश्य ही किया है । लेकिन कुछ ऐसे सवाल…
Ola Electric, भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, ने अपनी नई इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, राही को लॉन्च करने की तैयारी…
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि ये पेट्रोल स्कूटर्स से ज्यादा स्थायी और प्रभावी परिवहन साधन…
This website uses cookies.