Aurita Infinity भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली E-Cycle, जाने कीमत ?

Aurita Infinity E Bike With 180Km Range Price in India 1 1

 

भारत में लगातार लोग electric vehicles को अपना रहे है।  उसके पीछे कही कारण है , कुछ लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे है तो कुछ लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान।  कारण चाहे कोई भी रहे हो पर सच यही है की भारत में अब electric mobility की demand बढ़ने लगी है।

इसी बढ़ती demand के चलते market में एक के बाद एक electric product launch हो रहे है।  खास करके electric two wheeler की तो market में भारी demand चल रही है। ऐसे में कई कम्पनियों  ने market में अपने Electric Two Wheeler Launch किये है।  अभी आपको market में बहुत सारी electric bike/scooter देखने को मिल जायेंगे।  लेकिन अब EV की इस Race electric cycle भी पीछे नहीं है।  market में कई सारी E-Cycle आ चुकी है उनमे से एक है – Aurita Infinity E-cycle .

 

Aurita Infinity E-Cycle highlights – वैसे तो Market कई E-Cycle मौजूद है लेकिन इन सबसे के बीच में Aurita Infinity सबसे बेहतरीन E-Cycle है।  कारण है इसमें मिलने वाली शानदार Range और Features . देखने में छोटी लगने वाली ये E-Cycle Features और Comfort के मामले में काफी शानदार है।

कहने को तो ये Single-Speed Electric Cycle है लेकिन इसे Seven-Speed Gear में upgrade किया जा सकता है।

INFINITY 2.0 3 1

Aurita infinity Electric Cycle Features – 

बात करते है इस E-Cycle के अंदर मिलने वाले शानदार Features की –

  • Anti theft lock
  • Pedal assist
  • Electric throttle mode
  • LCD display
  • Key-start
  • Carben steel frame material
  • Kerb weight- 25 kg (without battery)
  • ये E-Cycle दो बच्चो को लाने और ले जाने जितना वजन उठा सकती है , साथ ही  Market से घरेलु सामान लाने के काम भी आ सकती है।
  • इसमें एक standard bicycle जितनी compact 180 cm लम्बी design है।
  • ख़राब सड़क और उबड़-खाबड़ रास्तो पर भी आपको आराम मिले इसके लिए इनमे Plum Suspansion मिलता है और छोटे-मोटे टायर होने के कारण सड़क पर इनकी पकड़ भी मज़बूत रहती है।
  • ये E-Cycle IP67 certified है इसका मतलब आप इसे बारिश के मौसम में भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसकी range में आपको diverse मिलता है जिसके चलते आप इसे अपनी सुविधा अनुसार  customiz कर सकते है।
  • ये E-Cycle ‘safety kit’ के साथ आती है जिसमे आपको Horn , left-right indicator , frond and rear light और break light जैसी सुविधा मिलती है . इन सब सुविधा के चलते सुरक्षा का विशेष ध्यान रहता है।

Aurita infinity E-Bike Specification

INFINITY 2.0 2

बात करते है इस electric cycle के specs की।

Aurita infinity Range – 45 km, 60 km, 90 km, इसकी अनुमानित Range है।  extra battery pack या double battery pack के साथ ये 180 km तक की Range दे सकती है। लेकिन इसमें भी Rider की speed और driving condition का फर्क पड़ता है।

Top Speed – इसके आपको 25 km/ph तक की top speed मिलती है।

Battery and Accessories Warranty – इसकी frame पर 2 साल की warranty मिलती है और इसकी Motor , Battery और अन्य Accessories पर 1 साल की Warranty मिलती है।

Battery TypeRechargeable Lithium-Ion Battery / Removable
Battery CapacityIt May vary from 480Wh – 45Km to  Dual Battery 1680Wh – 180Km
Charging Time3.5 hours
Motor TypeBrushless D.C. Hub Motor
Range45km+, Upgradable with 60km+, 75Km+, and 90km+ range battery packs
Motor Power250W
Motor LocationRear
Max Torque50Nm
Payload130 Kg ( Rider + Cargo, Rider + 2 Kids, Rider + Passenger )
Manual GearsSingle-speed or Shimano Seven Speed Gears
Suspension TypeFront
DisplayMulti-dynamic display

Aurita Infinity Price in India 

भारत में इसकी Ex-Showroom price 39,999/- रूपए है।   इनकी कीमत में आपकी battery pack , color और Features को चुनने के हिसाब से फर्क आ सकता है।  अगर आप high battery pack लेंगे तो उसकी कीमत आपको थोड़ी महंगी पड़ सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top