1 जून, 2023 से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतें बढ़ेंगी।

ताजा जानकारी के अनुसार सरकार की इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर FAME II सब्सिडी को घटाने जा रही हे। जिससे 1 जून, 2023 स्व वाहनों की कीमतो में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

एक April 2019 से भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम सब्सिडी योजना की शुरुयात की जून 2021 से बढ़कर March 2024 तक किआ।

फेम II सब्सिडी क्या है 

सरकार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में मिलाने वाली सब्सिडी को 20 से 40% घटा सकती हे।  बैटरी पैर मिलाने वाली सब्सिडी में भी कमी आएगी।

सब्सिडी में कितनी कटौती 

घटने के करद सरकार ने इस योजना के सरुआत इलेक्ट्रिक वाहनों के परैत जागृता लेन के लिए की थी।  पर अब सरकार का उद्देश्य कही  ना  कही पूरा होता दिख रहा हे।  जिसके कारण में कमी देखने को मिल रही हे।

सब्सिडी कम करने के पीछे कारण

"यहां तक ​​कि अगर सब्सिडी हटा दी जाती है, तो ओला ने खुद को सब्सिडी के बिना दुनिया में रहने के लिए तैयार किया है, क्योंकि हम In-House Technologies का विकास कर रहे हैं और पहले दिन से बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहे हैं।"

ओला इलेक्ट्रिक से प्रतिक्रिया

इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों