Zelio Eeva Electric Scooter: मार्केट में आया बेहद सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

E Tron 4

Zelio Bikes कंपनी की शुरुआत नीरज आर्य द्वारा 2020 में की गई थी। कंपनी का मुख्यालय हरियाणा के हिसार जिले में है और यही पर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैन्युफैक्चर करती है। आज हम कंपनी के Zelio Eeva Electric Scooter के बारे में जानने वाले है जो की एक सस्ता और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Zelio Eeva कंपनी के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन भी बेहतरीन बनाया गया है और ये एक लौ बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कम कीमत में भी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देने की कोशिश की है।

Zelio Eeva Specification :- 

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन स्पेफिकेशन मिलती है स्कूटर में 60 V, 26-40 Ah  बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और 48/60V क्षमता वाली BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है।  स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 60 से 120 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, स्कूटर की टॉप स्पीड कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है लेकिन टेस्ट के दौरान स्कूटर की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा पाई गई है।

बैटरी 60 V, 26-40 Ah
मोटर 48/60V BLDC मोटर
रेंज 60-120 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम 4-5 घंटा
लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो
फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक
रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक
व्हील टाइप एलॉय व्हील
टायर टाइप ट्यूब-लेस्स टायर

 

इस के अलावा स्कूटर के फ्रंट में बेहतरीन डिज़ाइन के साथ हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर लगाए गए है , बैक में भी शानदार डिज़ाइन की लाइट का इस्तेमाल हुआ है । फ्रंट और बैक में ड्यूल सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है जो स्कूटर को बेहतर हैंडलिंग प्रोवाइड करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक्स्ट्रा बैटरी लगाने का भी ऑप्शन दिया है। स्कूटर में Lead बैटरी मिलती है लेकिन इसे लिथियम आयन बैटरी से चेंज भी किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार  बैटरी 18000 किलोमीटर या 2 साल तक चल सकती है।

Zelio Eeva Features:- 

Zelio Eeva कंपनी का एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हुए भी इस स्कूटर में कई फीचर मिलते है जो आपकी राइडिंग को बेहतर बनाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स इस प्रकार है :

  • स्कूटर की स्पीड, रेंज, बैटरी और दूसरे फीचर्स को मॉनिटर करने के लिए डिस्प्ले दिया गया है।
  • स्कूटर में की-लेस्स एंट्री मिलती है, रिमोट पर दिए बटन से स्कूटर को स्टार्ट किया जा सकता है।
  • स्कूटर में पार्किंग का बटन दिया गया है।
  • इसमें तीन अलग अलग राइडिंग मोड्स भी दिए गए है।
  • रिवर्स करने के लिए रिवर्स मोड भी मिलता है।
  • क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है जिसे एक बटन से एक्सेस किया जा सकता है।
  • फ़ोन चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
  • स्कूटर में कंफर्टेबल सीट के साथ पैसेंजर के लिए बैक रेस्ट भी लगाया गया है।
  • स्कूटर के फ्रंट में भी स्टोरेज के लिए स्पेस मिलता है।
  • सेफ्टी के लिए एंटी-थेफ्ट सिस्टम दिया गया है जिससे स्कूटर को लॉक करने पर पिछला पहिया भी लॉक हो जाता है।
  • स्कूटर में बड़े साइज का बूट स्पेस मिलता है और यही पर स्कूटर का पावर On-Off  बटन भी दिया गया है।
  • इस में लेडिस फुटरेस्ट भी मिलता है।

Design :- 

स्कूटर का डिज़ाइन एक क्लासिक स्कूटर जैसा ही रखा गया है  लेकिन स्कूटर में कुछ जगहों पर मॉडर्न लुक भी दिया गया है , फ्रंट में ड्यूल टोन कलर डिज़ाइन मिलता है।  साइड से स्कूटर ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में शानदार लगता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: –

  1. Blue (नीला)
  2. Black  (काला)
  3. White (सफ़ेद)

Price And Booking :- 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 54,575 से  57,475 रुपये है , स्कूटर में अलग से बैटरी लगाने पर 3000 ज्यादा देने पड़ते है और Lead बैटरी से  लिथियम आयन बैटरी में चेंज करवाने पर भी एक्स्ट्रा चार्ज लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के डीलर शिप से खरीदा जा सकता है।

FAQs

Q.Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?

Ans.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 से 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Q.Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है?

Ans.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Q.Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

Ans. Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 54,575 रुपये है जो की 57,475 तक जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top