ओला ने बनाए केवल 10 महीनों में एक लाख इलेक्ट्रिक

 कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 साल पहले लांच किया था और लांच होने के बाद उस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि 1,00,000 से भी ज्यादा रिजर्वेशन हो गई थी।

ओला ने अक्टूबर 2022 की दिवाली सेल में 20,000 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। ओला इलेक्ट्रिक के लिए यह एक बहुत बड़ा नंबर है।

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर 

हाल ही में ओला ने अपना न्यू बजट सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर (ओला S1 Air ) लॉन्च किया था इस बार ओला के इस बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 84,999 रुपए रखी गई है।

ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी स्टार्ट हो चुकी है Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपये में बुक कर सकते है। 

भाविश अग्रवाल ने अपने फ्यूचर प्लान को शेयर करके बता ये की कंपनी का टारगेट 2024 तक 1 करोड़  इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने का है। 

2024 तक 1,00,00,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर 

ओला ने अभी तक तीन  इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये है  और ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन डिज़ाइन, रेंज और फीचर्स के साथ आते है। 

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Ola S1 

Price :- ₹99,999
Range :- 128 kmTop Speed :- 95 km/h

Ola S1 Pro

Price :- ₹1,29,999
Range :- 170 kmTop Speed :- 116 km/h

Ola S1 Air

Price :- ₹84,999
Range :- 76 kmTop Speed :- 85 km/h

Click Here