आ गई भारत की पहली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक 2 सीटर कार : PMV EaS-E

FhqtIyTaUAA0P57भारतीय EV बाजार में जिस मिनी इलेक्ट्रिक कार का सबको इंतज़ार था वो हुई अनवील। भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार आई बाजार में। कीमत केवल 4.79 लाख रूपए।

Table of Contents

PMV Electric 

ये एक मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी  है। कंपनी ने 16 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक कार को अनवील करने का वादा किया था। कंपनी आज इसे अनवील किया जहा इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले शानदार फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। बात करते है इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी सभी जानकारियों की।

PMV Eas-E features –

 

फीचर की बात करे तो कंपनी ने इस कार में कुछ जरूरी फीचर्स भी दिए है

  • Headlights On/Off
  • Hazard light
  • Car Lock/Unlock
  • Cruise Control
  • Turn Indicators
  • Honk Counter
  • Reverse Mode
  • Navigations
  • EaS-E Mode
  • Electrically Controlled ORVMs

PMV Eas- Benefits:-

  • Improved Road Traffic– ये छोटी कार भारत में रोड ट्राफिक को कम करने में मददगार शाबित होगी।
  • Faster To Park– इस इलेक्ट्रिक कार को पार्क करना बहुत ही आसान है।
  • Feet Free Mode- इस इलेक्ट्रिक कार में आपको + और – के ऑप्शन मिलते है जिनके द्वारा आप ट्रैफिक में इस कार को आगे – पीछे कर सकते है। इसमें + बटन से कार 20km/ph की स्पीड से आगे बढ़ेगी और वही – बटन से ये रिवर्स आती है। इस फीचर्स को Feet Free Mode Driving कहा गया है। ये बटन आपको steering mounted controls में मिल जाते है जिससे आपको पैर के बिना इस्तेमाल किये ही ट्रैफिक में कार को ड्राइव कर सकते है।
  • Remote Parking Assist– इस इलेक्ट्रिक कार को रिमोट के द्वारा भी पार्क किया जा सकता है क्योंकि इसमें ऑटो पार्किंग का ऑप्शन मिल जाता है।
  • Remote Horn
  • Single Pedal drive

PMV Eas-E Specifications:-

बात करते है इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की।

Battery Pack:- 48 V Li-Iron Phosphate  Battery Pack. इस इलेक्ट्रिक कार में भारतीय वातावरण को ध्यान में रखते हुए लिथियम आयरन बैटरी का प्रयोग किया गया है।

Motor Power;- 10 kW Motor

Torque:- 50Nm ( at wheels – 500Nm)

Range:- ये इलेक्ट्रिक कार तीन रेंज के ऑप्शन के साथ आती है -120Km, 160 Km, 200 Km.

Top Speed- ये इलेक्ट्रिक कार 70 Km/ph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

Charging Time– इसे एक बार फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटो का समय लगता है।

Oprational Cost – ये इलेक्ट्रिक कार आपको काफी कम खर्चे में लम्बा सफर करने में सहायता करती है। इसमें आपको 75 पैसा/Km से भी कम का Oprational Cost पड़ता है।

IP67 Certified. इसे बरसात में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

PMV Eas-E Safety Features:-

  • High Strength Sheet Metal Construction
  • Air Bags & Seat Belts

PMV Eas-E Price

कंपनी ने इसे अभी केवल इसे अनवील किया है , इसकी लॉन्चिंग अभी बाकि है। लेकिन अभी के लिए कंपनी की और से इसके पहले 10,000 बुकिंग करने वाले कस्टमर्स के लिए Starting कीमत 4.79 लाख रूपए रखे गए है।

Pre-booking:-

कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। अभी तक ग्लोबली लेवल पर इस कार की 6 हज़ार से जयादा बुकिंग हो चुकी है।

PMV Eas-E Photos :- 

FhqwuzIVEAAl54V 1536x1024 1

FhqwuzLUAAAsFK7 1536x1024 1

FhqwrbSVsAA 130 1 1536x1024 1

FhqtI1eaYAA1acr

FhqtIzHagAAhJKO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top