ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करे: Ola Electric Booking

ola electric scooter खरीदना चाहते तो हम आपको बताएँगे कैसे कर सकते हो बहुत ही आसान तरीके से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग।  साथ ही बताएँगे कितनी कीमत पर होती है बुकिंग।


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 

भारत में अभी सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाये तो ola electric scooter  का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आएगा।  ओला की और से आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार टॉप स्पीड , हाईटेक फीचर्स और लम्बी रेंज के लिए जाने जाते है।  हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे ola electric scooter  की कीमत, फीचर्स और रेंज के बारे में। साथ ही बताएँगे की कैसे आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कर सकते है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करे ? 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से और साथ ही साथ ओला के ऑफिसियल ऐप के द्वारा करती है। हम आपको दोनों तरीके से बुकिंग की प्रक्रिया को  Step-by-Step बताएँगे जो इस प्रकार है –

ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा –

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले ओला की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए गूगल पर www.olaelectric.com नाम से सर्च करना पड़ता है।
  2. अब आपको ओला की और से आने वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से अपना पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनना होगा और उसके आगे की तरफ दिया हुआ Order Now / Reserve For Booking का ऑप्शन चुनना होगा।
  3. अब आपको अपने एरिया का पिनकोड डालना होगा जिसके बाद आप इसे बुक कर सकते हो।  यहाँ आपको डिलीवरी का समय भी मिल जाता है।
  4. ओला S1 एयर की प्री-बुकिंग के लिए आपको 999/- रूपए की राशि जमा करवानी होती है।

ऑफिसियल एप के द्वारा – 

  1. इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर/एप स्टोर से जाकर ओला का एप डाउनलोड करना होगा और इसमें अपना अकाउंट लोग इन करना होगा।
  2. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल के नीचे वाले सेक्शन में इलेक्ट्रिक का ऑप्शन मिलेगा।
  3. अब आपको इलेक्ट्रिक वाले सेक्शन में जाकर सारी जानकारी भरनी होती है और यहाँ से आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करवा सकते हो।

तो ये थे वो दो तरीके जिनके द्वारा आप ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करवा सकते हो।इसके अलावा अब आप इसकी बुकिंग ऑफ़लाइन भी करवा सकते हो।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफ़लाइन बुकिंग –

अब तक भारत में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन ही करना संभव बन पा रहा था।  लेकिन हाल ही में कंपनी भारत में अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए नई योजना के साथ आई है जिसके तहत अब ओला भारत के कई शहरो में अपने एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के काम में लगी हुई है।  कंपनी ने भारत में अब तक 50 से ज्यादा शहरो में अपने एक्सपीरियंस सेंटर लगा चुकी है और साल के अंत तक 200 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर बनाने की योजना है।  अब इसके जरिये कस्टमर्स को और आसानी रहने वाली है। जो लोग ऑनलाइन बुकिंग करना नहीं चाहते थे या ऑनलाइन पर अधिक विश्वास नहीं कर पा रहे थे।  वे लोग अब अपने शहर के ओला एक्सपीरियंस सेण्टर में जाकर इसकी ऑफ़लाइन बुकिंग करवा सकते है।  हालाँकि इसमें भी आपको डिलीवरी की प्रोसेस ऑनलाइन ही रहने वाली है।

Conclusion –

हमने आपको यहाँ वो तरीके बताये जिनसे आप ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करवा सकते है। लेकिन उससे आपको अपनी पसंद का ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करना होगा।  हम यहाँ आपको ओला के तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी कुछ जानकारिया दे देते है –

Ola S1 vs OLA S1 Pro vs OLA S1 Air

Specification Ola S1 AirOla S1Ola S1 Pro
Price₹ 84,999₹ 99,999₹  1,29,999
Range (ARAI/True)101/76 km141 / 128 km181 / 170 km
Top Speed85 km/ph95 km/ph116 km/ph

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top