E-Vehicle Info

ऑडी की दो इलेक्ट्रिक कार आएगी बाजार में :Audi Q9 & E-Tron

https://e-vehicleinfo.com/hindi/new-electric-car-from-audi/

लक्जरी कार निर्माता ऑडी इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में लम्बे समय से है कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV 2018 में ही लॉन्च कर दी थी । ऑडी की ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार को बाजार में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है इस मॉडल की इलेक्ट्रिक कार देखने में नार्मल कार जैसी दिखती है लेकिन ये एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार ही है। इस इलेक्ट्रिक कार के इतने पसंद किये जाने के बावजूद कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर बंद करने जा रही है, इस मॉडल की जगह पर कंपनी अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार Q8 e-tron के बारे में पहले भी शेयर किये था और हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर दो इलेक्ट्रिक कार की फोटो शेयर की है जिसे 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट के लिए भी अवेलेबल होगी। 

ऑडी की दो नई इलेक्ट्रिक कार:- 

कंपनी ने केवल दोनों इलेक्ट्रिक कार की फोटो शेयर करके बताया है की इन इलेक्ट्रिक कार को 9 नवंबर को लॉन्च किया जाना है लेकिन इन फोटो में किसी भी कार का नाम नहीं बताया गया  है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की ये दोनों इलेक्ट्रिक कार Q8 ई-ट्रॉन और Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन हो सकती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इन इलेक्ट्रिक कार में  ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते है। रिपोर्ट का कहना है की Q8 e-tron ५० में 95 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल होगा और इसके 55 वेरिएंट में 115 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल होगा। डिज़ाइन में मामले में कंपनी ने ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किये है, कार का फ्रंट लगभग सामान्य ही लगता है जहाँ इस के बम्पर में कुछ बदलाव मिलता है। 


ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार 

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में 95 kWh की बैटरी देखने को मिलती है और इसमें 359 से 484  किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये एक लक्जरी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुआती कीमत 1 करोड़ है। इस वेरिएंट को कंपनी बंद कर रही है और इस की जगह पर नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी।  

 

Q5 Special Edition

ऑडी ने इन इलेक्ट्रिक कार के अलावा Q5 special edition कार को भी लॉन्च किये है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 67 लाख 5 हजार  रुपये है। Q5 Special Edition की टॉप स्पीड 237 किलोमीटर प्रति घंटा है और कार को 0 से 100 kmph स्पीड तक जाने में 6.3 सेकण्ड्स का समय लगता है।

Q5 Special Edition की कीमत :- 

Audi Q5 वेरिएंट  कीमत 
Audi Q5 Premium Plus  60,50,000
Audi Q5 Technology 66,21,000
Audi Q5 Special Edition 67,05,000

ऑडी इलेक्ट्रिक कार रेंज :- 

इस इलेक्ट्रिक कार में ऑडी ई-ट्रॉन से ज्यादा रेंज और पावर होने की उम्मीद है इसके टॉप मॉडल में 115 kWH की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है, इस समय बाजार में Mercedes-Benz EQS इलेक्ट्रिक कार में 110 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है जिसकी रेंज 660 किलोमीटर है मतलब की ऑडी की इस इलेक्ट्रिक कार में 660 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी। 

FAQs

1. Q8 e-tron इलेक्ट्रिक कार को कब लॉन्च किया जायेगा ?

Ans. इन इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के द्वारा 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। 

2. Q8 e-tron इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितनी है ?

Ans. Q8 e-tron 50 में 95 kWh बैटरी और 55 में 115 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है। 

3. Q8 e-tron की रेंज कितनी है?

Ans. इस इलेक्ट्रिक कार में 600 से 660 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। 

Nitesh Parihar

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest