E-Vehicle Info

भारत के लिए MG की नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत है 10-12 लाख

India मे लगातार हो रहे Evolution ने EV Market को बढ़ाने का काम किया है।   Electric Mobility ने भारत में पिछले कुछ सालो में जबरदस्त Growth किया है। इसके कारण अब लोगो ने तेज़ी से Electric Vehicles की तरफ Swift किया है।  लोगो के EV की तरफ बढ़ते Attraction को देखकर अब vehicle manufacturing कंपनी भी market ने लगातार नए Electric vehicles launch करने का काम कर रही है।  ऐसे में वो कम्पनिया जो पेट्रोल / डीजल वाहनों को लेकर जानी जाती थी वो भी अब Electric vehicle segment में enter कर रही है।  ऐसी एक कंपनी है – MG Motors. 

MG motor ( Morris Garages ) एक British vehicle manufacturing brand है।  ये अपनी sporty और mini car के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अब Electric Vehicles segment में उतरने का फैसला लिया है।  कंपनी हाल में market में एक mini car launch करने को लेकर plan बना रही है।  आइये जानते है इस नई electric hatchback के बारे में –

MG New Entry Level Hatchback – MG अपनी नई सस्ती छोटी Electric Car बनाने को लेकर काम कर रही है।  ये MG की entry level electric vehicle है जो इसकी ही sister brand Wuling पर based है। ये Electric mini car Wuling की air EV जिसका code name E230 है के सामान होगी।    

MG की इस EV की size Alto से भी छोटी होने वाली है।  जिसका wheelbase 2010 mm तक का होगा।  इसका concept Wuling Air EV से लिया गया है जिसने Tokyo जैसे शहरों में बहुत popularity हासिल की है अब ये जानने लायक  बात होगी की क्या ये भारत में भी उतनी ही उपयोगी साबित होगी। 

अब इसके कुछ Features और specs की बात करते है – 

Design में कर  सकती है बदलाव – MG wuling Air EV के concept में भारत के मौसम को देखते हुए कुछ बदलाव कर सकती है।  इसके AC और battery thermal system को और ज्यादा मजबूत बनाने की जरूरत है।  इसका design और style शायद same ही रखा। 

MG New Entry Level Hatchback Specifications 

बात करते  है इसके specs की – 

  • Range – अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये Electric Vehicle 150 से 200 km/ph तक की Range provide करेगी।  
  • Battery Pack – इसमें 20 kWh से 25 kWh का Battery Pack मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।  
  • Motor Pack – इसमें Single Motor मिल सकती है जिसकी capacity  40 PS  हो सकती है। 
  • Size –   इसकी लम्बाई 2,934 mm , चौड़ाई 1,505 mm  और ऊंचाई  1,631 mm होगी।  

MG New EV Price in India?

ये एक Affordable electric car होने वाली है। reports के अनुसार ये hatchback आपको Indian market में 10 लाख से भी कम की कीमत पर मिल जाएगी। अभी तक इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए इसके Launch का सबको इंतज़ार है।  बात करे इसकी Launch कि तो

भारत में कब हो सकती है लॉन्च?

अभी तक इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, इसका कारण यह है कि इसे अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर बेहद सकारात्मक खबर सामने आ रही है। कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक 2023 में होने वाले Auto Expo में कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को Launchकर सकती है।

अब इससे जुडी ज्यादा जानकारी इसके launch के बाद सामने आएगी तब तक customers को इसका इंतज़ार है।   

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest