E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/kia-installed-indias-fastest-charger-full-charge-in-40-minutes/

Kia ने लगाया भारत का सबसे तेज़ चार्जर, 40 मिनट में फुल चार्ज

https://e-vehicleinfo.com/hindi/kia-installed-indias-fastest-charger-full-charge-in-40-minutes/

Kia motors उन कंपनियों में से हैं जो भारत मे बहुत तेज़ी से अपनी जगह बना रही हैं। Kia ने अपने पेट्रोल डीजल गाड़ियों के चलते भारत में काफ़ी Popularity हासिल की है । उसके बाद से कम्पनी Electric segment पर काम कर रही है। कम्पनी ने हाल ही में अपनी पहली electric car Indian Market me launch की थी जिसका नाम Kia EV 6 हैं।

भारत में electric vehicles खरीदने के लिए ग्राहकों के बीच अभी भी एक बड़ी समस्या के रूप में इनका अधिक charging time हैं। एक electric car सामान्य तौर पर full charge होने में 6 से 8 घंटे का समय लेती है । ये समय एक regular user के लिए बहुत अधिक है । जिसे रोजमरा के जीवन में अपनी EV का इस्तेमाल करना होता है उसे इस बार बार की charging problem से छुटकारा चाइए । Kia motors ने इसी दिशा में एक कदम उठाया है ।

Kia motors द्वारा 5 जुलाई 2022 को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने per passenger vehicle’s के लिए भारत के सबसे तेज charger का उद्घाटन किया। Kia India द्वारा अपने गुरु ग्राम स्थित ढींगरा शोरूम में इस fast charger को स्थापित किया गया है । इस charger की क्षमता 150 kWh हैं। 150 kWh की power वाला ये DC fast charger केवल 42 मिनट से भी कम समय में एक electric car को 10-800% तक charge कर देता है । कुछ अलग अलग model में ये क्षमता भिन्न हो सकती है ।

Kia के plans के अनुसार वे भारत में world class Mobility solution पेश करना चाहते है । जिसके तहत सभी EV मालिकों को fast Charging सुविधा प्राप्त हो सके । इसके अलावा kia भारत में EV Infrastructure विकसित करने की सोच रही है और ये इस दिशा में इनका पहला कदम है । Kia India ने यह तह किया है कीनिया साल ये भारत में अपनी सभी dealership पर ये fast Charging stations स्थापित करेंगी ।

Kia India ने हाल ही में भारत में अपनी electric car Kia EV 6 को launch किया है इस अवसर पर Kia India के chief sales officer मायुंग – सिक सोहन ने कहा “हमने Electric Vehicle खरीदने के अनुभव और ही बेहतरीन बनाने के लक्ष्य के साथ एक नई शुरुआत की और इसी के साथ हमने इस साल की शुरुआत में विश्व स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ EV – Kia EV 6 को भारत में launch किया। अपनी कोशिशों को और आगे ले जाने के लिए अब हम सभी यात्री वाहनों के लिए 150 kWh Charging क्षमता वाले देश के पहले DC Fast charger की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी के साथ कि हम भारत में EV के विकास यात्रा में अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं।”

इसके बाद से कम्पनी ने भारत में अगस्त 2022 तक 12 शहरों में कुल 15 ऐसे charger लगाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का मानना है कि छोटे छोटे कदम देश में EV की भूमिका को महत्वपूर्ण बनाएंगे।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Bird of Paradise
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest