E-Vehicle Info

किआ लेके आएगी नई इलेक्ट्रिक कार : EV 6 की 200 यूनिट्स डिलीवर

https://e-vehicleinfo.com/hindi/kia-ev6-200-units-deliver/

2025 तक किआ लेकर आ सकती है भारत में बनी अपनी इलेक्ट्रिक SUV. कंपनी ने किआ EV 6 की 200 यूनिट्स की डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है।  


किआ इंडिया:-

किआ एक साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी है। जो की हाल में साउथ कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी है। किआ का भारतीय ऑटो मार्केट में भी एक बड़ा नाम है , जहा कंपनी की और कई पेट्रोल/डीजल गाड़िया आती है।  लेकिन कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश किया है।  किआ की और से भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जून 2022 में लॉन्च की गयी जिसे किआ EV 6 नाम दिया गया।  

किआ EV 6:-  

किआ ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV 6 के रूप में उतारी।  भारत में इसकी कीमत 60-65 लाख रूपए एक्स-शोरूम है। ये भारत में सबसे नामी इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।  जिसे कस्टमर्स की तरफ से शानदार रेस्पॉन्स मिला है।  किआ जल्द ही भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर आने की तैयारी में है।  हम आपको बताएँगे की ये इलेक्ट्रिक कार कब तक भारत में आए सकती है।  

किआ EV 6 200 यूनिट्स डिलीवर:-

किआ हाल ही में भारत में 200 यूनिट्स की डिलीवरी का आंकड़ा किया है।  ये कंपनी के लक्ष्य से ज्यादा बड़ी यूनिट्स है।  किआ ने अपनी योजनाओ के तहत भारत में पहले वर्ष में 100 यूनिट्स की सेल की योजना बनाई थी , लेकिन अब तक अपने लक्ष्य की दो-गुना यूनिट्स की सेल कर चुकी है।  कंपनी को लांच से पहले ही 355 बुकिंग मिल गयी थी और कंपनी अब उनकी डिलीवरी पर फोकस कर रही है।  कंपनी अभी 2 महीने पहले से ही इसकी डिलीवरी शुरू की है।  

नई किआ इलेक्ट्रिक कार:-

किआ इंडिया जल्द ही भारत में बनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर आने की योजना बना रही है। कंपनी अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV बनाने की तैयारी में जो पुरी तरह भारत केंद्रित हो।  इसके लिए कंपनी भारतीय परस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चल रही है।  कंपनी बताया की वे एक ऐसी EV बनाने को देख रहे है जो डिज़ाइन और फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखती हो।  इसलिए कंपनी इसकी आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखने वाली है। अपनी अगली इलेक्ट्रिक SUV पर काम बात करते हुए किआ के Managing Director & CEO ताय-जिन पार्क ने बताया की “भारत का बाजार और ग्राहक विविधता से भरा है जो हमे उनकी जरूरतों को पूरी करने के लिए प्रेरित करता है।”

कब आएगी नई किआ इलेक्ट्रिक कार:- 

किआ की और से आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी लम्बे समय से काम कर रही है।  ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक कार के निर्माण में अभी समय लग सकता है।  अभी से ये उम्मीद लगाई जा रही है की कंपनी 2 से 3 साल इस इलेक्ट्रिक कार के निर्माण में समय लेगी।  उस अनुसार कंपनी 2025 तक भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है।  

किआ EV 6 प्राइस, रेंज और स्पेसिफिकेशन:- 

Battery Pack 77.4kw
Top Speed 192 km/ph
Range 500km/charge
Price Rs 59.95 lakh and Rs 64.95 lakh (ex-showroom)

Read More:- आ गयी 500 Km की रेंज देने वाली इंडियन इलेक्ट्रिक SUV : Pravaig Defy EV

FAQ’s 

Q. किआ EV 6 की प्राइस कितनी है ?

Ans. भारत में किआ EV 6 की प्राइस 59.95 लाख और 64.95 लाख रूपए है।  

Q. किआ की नई इलेक्ट्रिक कार कब आएगी ?

Ans. भारत में किआ की नई इलेक्ट्रिक कार 2025 में आएगी। 

Q. किआ EV 6 में कितनी रेंज मिलती है ? 

Ans. किआ EV6 में 500 Km की रेंज मिलती है।  

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Public pier
  • Public pier
  • Public pier
  • William Kentridge - Action (anticipated 2025)
  • Coco for Laura Paresky Gould "Miami Color theory"
  • William Kentridge - Action
  • Sport
  • Warning Flags
  • L'ancre

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest