E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/hyundai-affordable-electric-car-price-launch/

जानिए कब और किस कीमत पर आ सकती है Hyundai की Affordable Electric Car

https://e-vehicleinfo.com/hindi/hyundai-affordable-electric-car-price-launch/

वैश्विक बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इसके चलते बाजार में लगातार नई इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिल रही हैं।

अब Hyundai Motors भी इस लिस्ट में अपनी नई इलेक्ट्रिक करो को जोड़ने जा रही है। Hyundai 2028 तक भारत में 6 नई बैटरी-इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना बना रही है। और इसके साथ ही कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार के लिए एक नई सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की सोच रही है।

तो जानिए Hyundai की Affordable Electric Car कब आ सकती है भारतीय बाजार में और किस कीमत पर?

Hyundai Motors South Korea based Vehicle Manufacturing कंपनी है।  कंपनी ने अपने पेट्रोल / डीजल गाड़ियों के चलते Global Market में बहुत Popularity हासिल की है।  उसके बाद कंपनी ने Electric Vehicle Segment में enter करने का फैसला किया। अभी तक कपनी अपनी दो electric car, Market में launch कर चुकी  है- Hyundai Kona EV & Hyundai IONIQ 5 .

अब कंपनी market में एक सस्ती Electric car launch करने की योजना बना रही है।  

Hyundai Next Affordable EV – Hyundai इस साल से भारत में और अधिक Premium Model आने पर काम कर यही है। Tarun Garg (director sales, marketing and service for Hyundai India) ने इस बात की जानकारी दी की कंपनी के विभिन्न विभाग Charging Ecosystem , sales Network manufacturing और assembly process जैसे मुद्दों पर काम कर रहे है।

जानिए कब और किस कीमत पर आ सकती है Hyundai की Affordable Electric Car?

आधिकारिक बयान के अनुसार, नई Hyundai की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2024-25 के करीब भारतीय बाजार में उतरेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Hyundai EV एक छोटी SUV होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी.

और ये किफायती इलेक्ट्रिक कार लगभग 200 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।

Tarun Garg ने एक interview में बताया की हम cars को affordable बनाने के लिए जितना हो सके उतना ज्यादा Localization पर Focus कर रहे है।  इसके लिए Sourcing और producing components को भी locally रखा जा जायेगा।  

Garg से जब नई Electric Car के launch को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं है बस समय सही होना चाइये , ताकि हम इसे एक सही कीमत पर launch कर सके। उन्होंने कहा की इसके Ecosystem तैयार होना चाइये और हमारे पास पर्याप्त Charging होना चाइये।

  • Hyundai Motors आने वाले साल 2028 तक भारत में 6 Electric Car को launch करने की योजना बना रही है और इसके लिए 40 बिलियन रूपए का Invest कर रही है।  इसी योजना के तहत कंपनी इस छोटी और सस्ती electric car को launch करने की कोशिश करेगी।  
  • भारत में अभी Electric Vehicles, पेट्रोल / डीज़ल की तुलना में केवल 1 % है लेकिन Govt. इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।  Indian Govt. का Target 2030 तक भारत में 30 % तक electric vehicles लाने का है।  इससे के द्वारा भारत में Pollution और Fuel import को कम करना चाहती है।  

Garg ने आगे कहा जब तक ये Hyundai’s affordable electric car market में नहीं आ जाती कंपनी तब तक अपनी दूसरी Electric Car IONIQ 5 के दुसरे premium पर काम करके उनकी कीमत कम करने का काम करेगी । 

इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी जगह बना सके. लेकिन इसकी बिक्री कम हो सकती है, इसके पीछे मुख्य वजह High Cost थी। लेकिन कंपनी ने कहा कि हम इससे सबक लेंगे और भविष्य में किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने पर अपना ध्यान और तेज करेंगे।

कंपनी जल्द से  जल्द market में अपनी नई और सस्ती electric car को launch करने का प्रयास कर रही है । इसके लिए कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है और जल्द ही इसके manufacture के बाद इसकी testing शुरू की जाएगी । 

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Garden #
  • Orchid & flying plane
  • Suzy
  • Orchid
  • Market
  • Orchid ##
  • Old market
  • Orchid #
  • Hibiscus

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest