हौंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल : जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च

https://e-vehicleinfo.com/hindi/honda-motorcycle-coming-soon/

हौंडा बहुत जल्द इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है।  हौंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलेगी 200 Km से ज्यादा की रेंज।  

हौंडा मोटर्स:-

भारत में  हौंडा मोटर्स को कौन नहीं जानता। हौंडा दो-पहिया और चार-पहिया वहां निर्माता कंपनी है। हौंडा अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी की और से हाल ही मिली ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार हौंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने पर काम कर रही है।


 हौंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 

कंपनी ने हाल ही में अपने एक टीज़र जारी किया जिसमे एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को फोटो भी शेयर किया है। ये एक पेंटिंग फोटो है जिसके जरिये कंपनी अपने आगामी प्लान्स की और इशारा कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतरने को तैयार है। कंपनी के द्वारा टीज किये गए इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी लुक के साथ दिखाया गया है , साथ ही इसमें इंजन वाले एरिया को पूरी तरह से कवर रखा गया है  जिससे पता चलता है की ये एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने वाला है।  इसमें इंजन वाले स्थान पर इलेक्ट्रिक मोटर लगेगी।  जानते है कंपनी कब तक इस इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को भारत में लांच कर सकती है।  

हौंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कब होगा लॉन्च ? 

कंपनी ने अभी केवल इसका पेंटिंग फोटो शेयर किया है। इसके अतिरिक्त कंपनी की और से इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं कि गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबित कंपनी अपने अगले साल 2023 के प्लान्स में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शामिल कर रही है।  रिपोर्ट्स है की कंपनी नए साल के मौके पर 2 जनवरी 2023 को इस इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को पेश कर सकती है।  

हौंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कितनी रेंज देगा ?

हौंडा कंपनी की और से अभी तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के किसी भी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी नहीं दी है।  लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये इलेक्ट्रिक मोटरबाइक बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 200 Km से भी ज्यादा की रेंज देगी। इसके अलावा इसमें एक पॉवरफुल मोटर का भी प्रयोग हो सकता है।   

हौंडा EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर:- 

कंपनी ने पिछले महीने नवंबर 2022 में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया था।  कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्किट के लिए शोकेस किया था।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इटली में हुए  2022 EICMA शो में पेश किया गया था। ये एक लौ रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फुल चार्ज करने पर केवल 40 Km की रेंज देता है , अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बैटरी स्वैपिंग का ऑप्शन मिल जाता है जिसे आप आसानी से बदल सकते है।

https://e-vehicleinfo.com/hindi/honda-motorcycle-coming-soon/    

2025 तक करेगी 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च – 

कंपनी ने अपने फ्यूचर पोर्टफोलिओ के बारे में बताये हुए कहा की वे 2025 तक भारत में 10 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने वाली है।  कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी अपनी छाप छोड़ने का सोचा है।  हौंडा ने पेट्रोल व्हीकल में अपनी पहचान खुद बनाई है और अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी वैसा ही काम करना चाहती है।  

Read More:- हौंडा ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर : Honda EM1 e

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment