Hindustan Motors जल्द लॉन्च करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hindustan Motors – Hindustan Motors ही Ambassador car को Manufacture करती थीं। बाद के कुछ सालों मे किसी कारणवश इनका निर्माण बन हो गया था । लेकिन अब कंपनी ने Market में अपना Return Announced कर दिया है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में एक यूरोपीय कम्पनी के साथ Tie-up करके भारत में Electric Vehicle बनाने का फैसला लिया है । कंपनी 2023 के बाद से Electric Four wheelers पर कार्य शुरू करेगी और लेकिन उससे पहले कम्पनी Market में Electric scooter के साथ अपनी वापसी करना चाहती है ।
Hindustan Motors का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में कई नए और शानदार फीचर्स के साथ आने वाला है। एक बार लॉन्च होने के बाद यह बाजार में उपलब्ध कई टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर दे सकती है।
कम्पनी द्वारा अपने EV का निर्माण उत्तरपाला plant (Uttarpara plant) में किया जाएगा । ये plant कोलकाता से लगभग 20km की दूरी पर स्थित है जो की लगभग 90 एकड़ भूमि में फैला हुआ है । ये plant भारत का सबसे पहला और एशिया का दूसरा plant हैं। जिसका निर्माण 1954 में हुआ था । 1954 से 2014 तक इस plant में vehicle manufacturing हुई लेकिन उसके बाद इसमें manufacturing बंद हो गई थी।
कम्पनी के निदेशक उत्तम बोस का कहना है की “कम्पनी उत्तराला संयंत्र जल्द ही अपने EV Production का काम शुरू करेगी । जहां सबसे पहले अपने Electric Two wheelers पर काम किया जायेगा ।
कब तक होगा Electric scooter launch – अभी तक कंपनी का कार्य अपने शुरुआती दौर में है तो इसे अपने production पर काम करने में थोडा समय लगेगा । ऐसे में इसके launching date को लेकर कोई भी official date देना मुश्किल है । लेकिन media reports के अनुसार अगले साल 2023 तक कम्पनी इसके निर्माण पर काम शुरू कर देगी और बहुत अधिक संभावना इसकी है की कम्पनी 2025 के शुरुआती महीनों में इस electric scooter को launch कर देगी ।
इस electric scooter के साथ Hindustan Motors Indian Market में अपना Comeback करेगी। इसके बाद अपने electric four wheelers के सहारे कंपनी फिर वो ही नाम हासिल करने को देखेगी ।