E-Vehicle Info
https://e-vehicleinfo.com/hindi/causes-of-fire-in-evs-and-ways-to-avoid-it/

EVs में आग लगने की वजह और उससे बचने के तरीके

https://e-vehicleinfo.com/hindi/causes-of-fire-in-evs-and-ways-to-avoid-it/

हाल ही में आपने भारत में Electric Two Wheelers  में लगातार आग लगने की खबरे सुनी होंगी। फिलहाल Fire in Evs एक बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है की आखिर इन Electric Vehicles में आग लगने के पीछे कारण क्या है।  हाल ही के दिनों में ऐसे कही मामले आये आये है जहा भीड़ भाड़ भरी जगह में या खुले में पड़ी E-Scooters में अचानक आग लग जाती है और देखते ही देखते पूरा E-Scooter मिनटों में जल जाता है।  ऐसे कुछ Example है जैसे  Pure EV, Okinawa Autotech, Ola Electric, Jitendra EV Etc.  ये वो Scooters है जिनमे हाल में आग लगने के मामले सामने आये है।  

आज हम बात करेंगे की आखिर क्या कारण है जिनके चलते Electric Scooters में अचानक  आग लगने की घटनाये हो रही है , साथ ही आपको वे तरीके भी बताएँगे जिससे आप अपने Electric Scooter को आग लगने से बचा सकते है। 

 Electric Two Wheelers में आग लगने के मुख्य कारण :- 

HEAT/गर्मी के कारण

जैसा की आप सभी जानते ही है की गर्मी / Heat बैटरी की दुश्मन होती है।  बढ़ती गर्मी हमेशा बैटरी के लिए Danger शाबित होती है और इस बात को टाला भी नहीं जा सकता।  बात करे भारत की तो यहाँ लगभग हर कसबे या शहर में साल के 6 से 8 महीने गर्म मौसम रहता है।  भारत के अधिकांश शहरों में Average तापमान 40 डिग्री C से ऊपर ही रहता है ऐसे में आपके Electric Scooter की Battery का गर्म होना स्वाभाविक है।

अगर आप एक ऐसा Electric Vehicle इस्तेमाल कर रहे है जिसमे Lead-Acid Battery या  Latest Lithium-Ion Battery का प्रयोग हुआ है तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है की किस तरह अपनी E-Scooter की Battery को Heat होने से बचाया जाये। 

भारतीय शहरों में अधिकांश गर्मी के दो main कारण है-

1. बड़े शहरों में भीड़ भाड़ का होना। 

2. भारत की geographical condition 

भारत में तटीय शहर जैसे मुंबई , चेन्नई , कोच्चि जैसे शहर और दिल्ली , अहमदाबाद  तिरुवंतपुरम और कोलकाता जैसे कम ऊंचाई वाले शहरों में साल में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है।  लेकिन वही बात करे बंगलौर , पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों की तो ये संमुद्र ताल से ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण अनुमानत: ठन्डे शहर है।  यदि आप किसी बड़े शहर या कसबे में रहते है तो आप के पास गर्मी से बचने का कोई तरीका नहीं है,ऐसे में आपको अपनी battery को safe रखने के तरीके पता होने चाइये। 

Short Circuits

बैटरी में आग लगने का एक बड़ा Reason short circuits  है।  लगभग 99% बैटरी में Short Circuits के कारण  ही अनियंत्रित करंट फैलता है और आग का कारण बनता है।  इस Short Circuits के चलते बैटरी का तापमान कुछ Hundreds Degree Celsius तक बढ़ जाता है और इसके कारण बैटरी में Runaway हो जाता है।  

Short Circuits के मुख्य कारण :- 

Battery में short circuits के 3 बड़े reasonसामने आते है- 

  1. ख़राब quality के cell का इस्तेमाल।  
  2. बैटरी के अंदर ख़राब deigned का प्रयोग।  
  3. ख़राब BMS ( battery management system )

Liquid Cooling System:- विश्व भर में अनेकों ऐसी कंपनियां हैं जो अपने Electric Scooters का Temperature Control करने के लिए Liquid Cooling System  का प्रयोग करते हैं।  Tesla Modals, Ford Focus EV जैसी कंपनियों ने अपनी EV में Liquid Cooling System का प्रयोग किया। इस में Battery के तापमान को 25 डिग्री C पर स्थित किया जाता है लेकिन यह दुख की बात है कि भारत में अधिकांश कंपनी ने अपने Electric Vehicles में Liquid Cooling System का प्रयोग नहीं किया। 

EV को आग लगने से कैसे बचाए:-

अपने EV को गर्मी के संपर्क में कम लाकर और Battery में होने वाली Heat की मात्रा को कम करके EV के Battery Pack पर गर्मी के समय इसका प्रभाव कम किया जा सकता है। यहां कुछ तरीके दिए जा रहे हैं जिसमें आप अपने battery pack की देखभाल कैसे करें इसकी जानकारी मिलेगी –

80% से ज्यादा Charge करने से बचें: –

अगर गर्मी के दिनों में आप ने Electric Scooter को 80% तक Charge करते हैं तो यह बेहतर रहेगा क्योंकि अगर आप Scooter को 100% Charge कर देते हैं तो फिर बाहरी गर्मी के चलते अधिक गर्मी का प्रभाव उसकी Battery पर पड़ता है। 

इसलिए गर्मी के मौसम में 80% Charge करना ही Battery की Life & Health के लिए फायदेमंद है।

बहुत कम Charge रखने से बचें: –

अपने Electric Scooter को बहुत Low Power पर चलाने से उसकी बैटरी Life और Health दोनों Affect होती है क्योंकि एक Low Charge बैटरी में Power Volte कम होता है इसलिए कम Charge में Drive करने से Battery को नुकसान होता है। इसलिए 20% से कम Charge पर Drive करने से भी बचे। 

कम Power की खपत करें:

अगर आप अपने EV से अत्यधिक Power को खींचेंगे तो उसके लिए काम करना उतना ही कठिन होगा और वह उतना ही ज्यादा तेजी से गर्म होगा। Electric Scooter में गर्मियों के दिनों में USB CHARGING , MUSIC और ऐसे और कही Features जो ज्यादा पावर खींचते हैं उनका प्रयोग नहीं करें।

स्कूटर को किसी Covered, ढकी हुई और छायादार स्थान पर पार्क करें:

अपनी पूरी कोशिश ये करें की E-Scooter को कहीं Covered इलाके में ही Park करें। इससे आपकी Battery Heat भी कम लेगी और साथ ही Next Ride के लिए Scooter को Cool भी कर लेती है ।

 इसलिए जहां तक हो सके इसे खुले में Park ना करें। 

रात में चार्ज करे:-

क्योंकि As Compared To दिन से  रात का समय ठंडा होता है इसलिए अपने E-Scooter को रात में Charge करना बेहतर है बजाए दिन की गर्मी के . 

सफर के तुरंत बाद Charge ना करें: –

अगर आप अपना E-Scooter को अभी अभी Drive करके आ रहे हैं तो उसे Park करते ही Charge ना करें क्योंकि यह पहले से ही गर्म हुआ ऐसी हालत में Charge लगाना बेहतर नहीं होगा। इसलिए पहले इसके ठंडे होने का Wait करे और जब ये एक बार ठंडा हो जाए तो इसके बाद ही इसे Charge करे।  

Fast Charger से Charge ना करे:-

अपने E-Scooter की Battery  Health को बढ़ाना चाहते हैं तो इस Fast Charger से Charge करने से बचें क्योंकि Fast Charger ज्यादा Power Generate  करता है तो यह Battery को उतना ही ज्यादा Heat भी करता है जिससे इसकी Damage होने की संभावना है। इसलिए इसे कम्पनी द्वारा मिलने वाले Decent Charger से ही चार्ज करें। 

Read More:  DRDO ने बताया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग के पीछे का मुख्य कारण?

निष्कर्ष:- 

क्योंकि अभी तक  Most of Indian Electrical कंपनी वालो ने अपने EV’s में Thermal Management System और Liquid Cooling System का प्रयोग नहीं किया है तो ऐसे में आपके लिए ये सावधानियां रखना जरूरी है।

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • PAMM
  • Mono bicolore
  • Red stairs
  • Coconut Groove
  • Dwntwn
  • Peacock serenade
  • Beauty contest spot
  • Mockingbird
  • Kids

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest