E-Vehicle Info

BYD ने भारत में लॉन्च की 521 Km से ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक SUV: Atto3

https://e-vehicleinfo.com/hindi/byd-electric-suv-atto3/

चाइनीज़ ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने लॉन्च की भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 . ये इलेक्ट्रिक SUV एक बार फूल चार्ज करने पर देगी 521 Km तक की राइडिंग रेंज। शुरू हो चुकी इसकी प्री-बुकिंग, केवल 50,000 रूपए के टोकन अमाउंट के साथ करवा सकते है बुक।

 

BYD Auto –  BYD एक चाइनीस  ऑटो मेकर कंपनी है।  कंपनी अपने पेट्रोल / डीजल वाहनों के कहते विश्व भर में प्रसिद्ध है।  वर्ल्ड फेमस इन्वेस्टर वारेन बफेट का भी इस कंपनी को समर्थन है।  BYD हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को लेकर आया है।  जिसका नाम Atto 3 रखा है।  सितम्बर महीने की सेल्ल रिपोर्ट में BYD ने Tesla को पीछे छोड़ता हुए ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा बिक्री की थी।  

 

BYD Atto 3 – BYD ऑटो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 को लॉन्च किया।  इस SUV के लॉन्च के साथ ही BYD ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की। BYD ने इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू कर दी है जो भी कस्टमर्स इसे खरीदना चाहते है वे 50 हज़ार के टोकन प्राइस के साथ EV को बुक करवा सकते है।  कंपनी के अनुसार वे पहली 500 बुकिंग SUV की डिलवेरी जनवरी माह तक कर देंगे। इसके आगे के डिलीवरी के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ सकता है।   


BYD Atto 3 फीचर्स

ये इलेक्ट्रिक SUV बेहतरीन आधुनिक फीचर्स से लेस्स है। बात करते इस इलेक्ट्रिक SUV में मिलने वाले शानदार फीचर्स की – 

  • एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपॉयलट 7 एयरबैग

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड

  •  360° होलोग्राफिक ट्रांसपैरेंट इमेजिंग सिस्टम

  •  keyless entry

  • व्हीकल टू लोड (VTOL) मोबाइल पॉवर स्टेशन

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम,

  • सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल

https://e-vehicleinfo.com/hindi/byd-electric-suv-atto3/


BYD Atto 3 स्पेसिफिकेशन्स

ये इलेक्ट्रिक SUV  शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है।  

बैटरी पैक – इस इलेक्ट्रिक SUV में  60.48kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है।  

मोटर & टार्क –  इस इलेक्ट्रिक कार की मोटर पावर 204 PS की है और इसमें 310Nm का टार्क पावर मिलता है।  

चार्जिंग – इस इलेक्ट्रिक SUV में दो चार्जिंग ऑप्शन मिलते है: एक 7 kW का AC चार्जर जो बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 10 घंटो का समय लेता है।  दूसरा 80 kW का DC फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो केवल 50 मिनट्स के समय में बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज कर देता है। 

Accelaration – इस EV में 310 Nm का पीक टार्क मिलता है जिसके चलते 0 से 100 Km/ph की स्पीड पकड़ने में केवल 7.3 सेकण्ड्स का समय लेती है।  

Boot Space – इस इलेक्ट्रिक SUV में 440 लीटर का बूट स्पेस मिलता है लेकिन इसे और भी बढ़ाया जा सकता है।  इसकी दूसरी Row को नीचे करके 1340 लीटर तक की स्पेस बनाई जा सकती है।  

Range – कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को एक बड़ी ड्राइविंग रेंज के दावे के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।  इस EV में  60.48kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो 521 Km/Charge की रेंज देती है जो की ARAI द्वारा क्लेम की गयी है।  


सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक 

इस इलेक्ट्रिक SUV के अधिक चर्चा में रहने के पीछे एक बड़ा कारण इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स है।  ये भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होने वाली है इस बात की पुष्टि इससे होती है की Euro NCAP के द्वारा इसको पूरी 5 Star Rating मिली है।  ये गाड़ियों जो क्रैश टास्ते में सबसे बेहतरीन परफॉर्म करती है केवल उन्हें ही 5 Star Rating मिलती है।  बच्चो की सुरक्षा में इसे 89 प्रतिशत रेटिंग मिली है। Safety Assistant में इसे 74 प्रतिशत रेटिंग और कमजोर सड़क उपयोगकर्ता के लिए 69 प्रतिशत रेटिंग दी गई है। 


BYD Atto 3 भारत में कीमत 

कंपनी द्वारा इसकी भारत में इसकी कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है की कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों को अनाउंस करेगी।  अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत लगभग 30 लाख रूपए रहने वाली है।  इसकी कीमतों के ऑफिसियल फिगर जल्द ही कंपनी द्वारा अनाउंस किये जायेंगे।


  कब तक मिलेगी डिलीवरी  

भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।  आप इसे 50 हज़ार के टोकन अमाउंट के साथ बुक करवा सकते है।  कंपनी का कहना है की पहले बुक हुई 500 SUV की डिलीवरी जनवरी माह तक मिल जाएगी इसके अतिरिक्त अन्य कस्टमर्स को महीने भर का इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

EV Hindi

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • Public pier
  • Public pier
  • Public pier
  • William Kentridge - Action (anticipated 2025)
  • Coco for Laura Paresky Gould "Miami Color theory"
  • William Kentridge - Action
  • Sport
  • Warning Flags
  • L'ancre

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest