E-Vehicle Info

140 Km से ज्यादा की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर : Ather 450 X

https://e-vehicleinfo.com/hindi/ather-450-x/

भारतीय बाज़ारो में मिलने वाले सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Ather 450 X. ओला S1 Pro का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी । देता है 140 Km के ज्यादा की रेंज।  

 Ather Energy

Ather भारत में बैंगलोर स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी है।  इस कंपनी के फाउंडर तरुण महत्ता और स्वपनिल जैन है जिन्होंने साल 2013 में इस कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी की और से इंडियन मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है – Ather 450 X और Ather 450 Plus. इसके अलावा कंपनी ने देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगाया है जिसका नाम Ather Grid है।  आज हम बात करेंगे कंपनी की और से मार्केट में आने वाले बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 X की।  जिसमे मिलते है कई शानदार फीचर्स और मिलता है बड़ा बैटरी पैक।  

Ather 450 X:-

ये एक पूर्णत: भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर है।  कंपनी ने पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामान्य मॉडल को लॉन्च किया था जिसमे हमे छोटा बैटरी पैक और अपेक्षाकृत कम रेंज मिलती थी।  लेकिन अब कंपनी ने इसके उपग्रडेड Version 450 X Gen. 3 को लॉन्च किया है।  जो अधिक पावर और परफॉरमेंस के साथ मार्केट में आता है। 

Ather 450 X लुक & डिज़ाइन :- 

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शार्प लुक के साथ मार्किट में आता है।  ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ज्यादा ग्राफ़िक का इस्तेमाल नहीं करता है।  इसकी बजाय ये एक Normal डिज़ाइन के साथ मार्केट में आता है जो इसे बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में और खास बनता है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट और रियर में LED लाइट्स का प्रयोग किया गया है।  इसमें Alloy Wheels का इस्तेमाल किया गया है जिसकी लम्बाई 12 इंच है।  

Ather 450 X कलर ऑप्शन :- 

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तीन अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ मिलता है- 

  • व्हाइट
  • स्पेस ग्रे
  •  मिंट ग्रीन

Ather 450 X फीचर्स :- 

बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉरमेंस की तो ये हाईटेक फीचर्स से लेस्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है –

  • 7 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है, जो IP65 सर्टिफाइड है। जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर धुप और पानी का असर नहीं होता है।  
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम में Snapdragon प्रोसेसर के साथ 1GB की RAM और 8GB की स्टोरेज मिलती है।  
  • Android का Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।  
  • ब्लूटूथ के जरिये अपने फ़ोन को स्कूटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इससे मोबाइल में आने वाले कॉल या मैसेज का अलर्ट स्कूटर के डिस्प्ले में देख सकते है। 
  • इसमें इनबिल्ड GPS भी मिलता है जिसके चलते आप ड्राइव करते समय अपनी रियल टाइम लोकेशन का पता लगा सकते हो।  

Ather 450 X स्पेसिफिकेशन :- 

Battery Pack 3.7 kWh
Top Speed  90 Km/ph
Range 146 Km (Certified Range)
Price  1.5 lakh/-

बैटरी पैक:-  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे 3.7 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है।  

मोटर पावर & टार्क:- इसमें 6.2 kW की मोटर पावर मिलती है जो 26 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है।  

चार्जिंग टाइम:- ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सामान्य पोर्टेबल चार्जर से 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनटका समय लेता है।  

टॉप स्पीड और अक्सेलरेशन:- एथर 450 X में हमे 90 km/ph की टॉप स्पीड देखने मिलती है। साथ ही केवल 3.3 सेकंड के समय में 0 से 40 Km की स्पीड पकडने में  सक्षम है।  

रेंज :- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे तीन अगल अलग राइडिंग रेंज देखने मिलते है – Ride , Eco & Warp. ये अलग ड्राइविंग मोड में अलग अलग टॉप स्पीड और रेंज देता है।  बात करे इसकी कंपनी claim रेंज की तो वो 146 Km/charge है, जबकि इसकी रियल रेंज 105 Km/charge है।

कीमत:

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 1.5 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।  आप इसकी बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर करवा सकते है।   

Read More:- MG लेकर आई नया इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक : MG E T60

Harshwardhan Singh

Hey! This is Harshwardhan Singh from Rajasthan. Mastered in Hindi literature and Philosophy. Working in the EV industry Since 2020. an EV Enthusiast.

Add comment

Highlight option

Turn on the "highlight" option for any widget, to get an alternative styling like this. You can change the colors for highlighted widgets in the theme options. See more examples below.

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Electric Vehicle Info

Categories count color

Advertisement

Small ads

Flickr

  • PAMM
  • Mono bicolore
  • Red stairs
  • Coconut Groove
  • Dwntwn
  • Peacock serenade
  • Beauty contest spot
  • Mockingbird
  • Kids

Social Widget

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources.

ThemeForest