All Electric Cars & SUV From Tata Motors,टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें

All Electric cars SUV from Tata motors

टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है और इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी टाटा मोटर्स देश में सबसे आगे है कंपनी की मार्किट में 3 इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है जो अलग अलग वेरिएंट के साथ भी आती है। कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट के अलावा बजट सेगमेंट में भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच की है। आज हम टाटा मोटर्स की सभी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानने वाले है।टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया :- देश में इलेक्ट्रिक कार के मार्किट में टाटा मोटर्स 88 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है, कंपनी की कुल 40,000 से भी ज्यादा  इलेक्ट्रिक कार भारतीय सड़को पर मौजूद है और कंपनी ने अक्टूबर 2022 में कुल 4,277 इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल की थी । कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी 3 इलेक्ट्रिक कार है और 2026 तक कंपनी  10 इलेक्ट्रिक कार लांच करेगी।

All Electric Cars & SUV From Tata Motors

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार सभी सेगमेंट में उपलब्ध है कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8.49 लाख से शुरू होकर 20.04 लाख तक जाती है। टाटा मोटर्स की सभी इलेक्ट्रिक कार ये है –

  • Tata Nexon EV
  • Tata Tigor EV
  • Tata Tiago EV

Tata Nexon EV Electric SUV

Nexon EV कंपनी की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है इस इलेक्ट्रिक कार को 2020 में लांच किये गया था। नेक्सॉन ईवी का डिज़ाइन बेहतरीन बनाया गया है और परफॉरमेंस भी बेहतरीन देखने को मिलती है। सेफ्टी के मामले में टाटा की सभी कार हमेशा से ही मजबूत रही है। वैसे तो ये इलेक्ट्रिक कार कई अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन इसके स्पेक्स, फीचर्स और प्राइस के मुताबिक मुख्यत दो वेरिएंट मान सकती है।

  • Tata Nexon EV Prime
  • Tata Nexon EV Max

tata nexon ev right front three quarter6 Edited

1. Tata Nexon EV Prime: Rs. 14.99 – 17.50 Lakh

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम नेक्सॉन ईवी का बजट वेरिएंट है जिस की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से शुरू होकर 17.50 लाख तक जाती है। टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम में 30.2kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किये गया है जिससे इस इलेक्ट्रिक कार को 312 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कार में मोबाइल एप्प सपोर्ट के साथ-साथ स्मार्ट वॉच का भी सपोर्ट मिलता है जिसमें कार के बेसिक फीचर्स का एक्सेस मिलता है जैसे : कार लॉक -अनलॉक और बैटरी स्टेटस । ZConnect App से इस कार को कनेक्ट किया जा सकता है और इस एप्प  से ही चार्जिंग स्टेशन सर्च कर सकता है।

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम स्पेसिफिकेशन –

  • प्राइस – 14.99 – 17.50 लाख
  • रेंज – 312 किलोमीटर / फुल चार्ज
  • टॉप स्पीड – 120 किलोमीटर प्रति घंटा
  • मोटर पावर और टाइप  – 127 bhp, 245 nm (Permanent Magnet Synchronous Motor)
  • 0-100 kmph – 9.9 सेकंड
  • बैटरी टाइप और क्षमता – 30.2kWh लिथियम आयन बैटरी
  • नार्मल चार्जिंग टाइम 0-100% – 8.5 घंटा
  • फ़ास्ट चार्जिंग 0-80% –  60 मिनट
  • बैटरी और मोटर वारंटी – 8 years/1.6 लाख किलोमीटर
  • बूट स्पेस – 350 लीटर
  • कलर ऑप्शन – 4
    • Glacier White
    • Signature Teal Blue
    • Midnight Black
    • Bronze With Platinum Silver

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट

Model NameEx-Showroom Price
Prime XZ Plus Lux Jet EditionRs.17.50 Lakh
XZ Plus Lux Dark EditionRs.17.50 Lakh
Prime XZ Plus LUXRs.17.30 Lakh
Prime XZ Plus Dark EditionRs.16.49 Lakh
Prime XZ PlusRs.16.30 Lakh
Prime XMRs.14.99 Lakh

2. Tata Nexon EV Max : Rs.18.34 – 20.04 Lakh

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार का प्रीमियम वेरिएंट है नेक्सॉन ईवी मैक्स 6 अलग अलग मॉडल में उपलब्ध है जिनकी कीमत 18.34 लाख रुपये से स्टार्ट होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.04 लाख रुपये है। इस कार में 40.5 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार को 437 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस कार में भी मोबाइल एप्प और स्मार्टवॉच का सपोर्ट देखने को मिलता है।

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स स्पेसिफिकेशन –

  • प्राइस – Rs.18.34 – 20.04 लाख
  • रेंज –   437 किलोमीटर
  • टॉप स्पीड –   120 किलोमीटर प्रति घंटा ( लिमिट 140 kmph)
  • मोटर पावर और टाइप  –  141.04bhp, 250 Nm (Permanent magnet synchronous motor)
  • 0-100 kmph – 9 सेकंड
  • बैटरी क्षमता –  40.5 kWh
  • नार्मल चार्जिंग टाइम –  10 घंटा
  • फ़ास्ट चार्जिंग 0-80% –  56 मिनट
  • बैटरी और मोटर वारंटी – 8 साल /1.6 लाख किलोमीटर
  • बूट स्पेस – 350 लीटर
  • कलर ऑप्शन – 4
    • Starlight
    •  Pristine White
    • Intense Teal
    • Daytona Grey

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स वैरिएंट्स

Model NameEx-Showroom Price
XZ Plus Lux FC Jet EditionRs.20.04 Lakh*
 Max XZ Plus Lux FCRs.19.84 Lakh*
Max XZ Plus Lux Jet EditionRs.19.54 Lakh*
Max XZ Plus LuxRs.19.34 Lakh*
 Max XZ Plus FCRs.18.84 Lakh*
Max XZ PlusRs.18.34 Lakh*

Tata Tigor EV : Rs.12.49 – 13.64 Lakh

नेक्सॉन ईवी के बाद ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट की बजट इलेक्ट्रिक कार है। टाटा टैगोर ईवी की कीमत 12.49  लाख से शुरू होती है और  इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.64 लाख रुपये है। टैगोर ईवी में 306 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इस कार में भी नेक्सॉन ईवी की तरह बैटरी और मोटर पर 3 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है। डिज़ाइन के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार को भी टाटा ने एक अलग लुक दिया है और इस कार में भी सेफ्टी का पूरा ख्याल रख गया है। टैगोर ईवी में मोबाइल एप्प का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

टाटा टैगोर ईवी स्पेसिफिकेशन

  • प्राइस –  Rs.12.49 – 13.64 Lakh
  • रेंज –   306 किलोमीटर
  • टॉप स्पीड –    80 किलोमीटर प्रति घंटा
  • मोटर पावर और टाइप  –   170 Nm, 73.75bhp (Permanent Magnet Synchronous)
  • 0-60 kmph – 5.7 सेकंड
  • बैटरी क्षमता –  26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक
  • नार्मल चार्जिंग टाइम –  8 घंटा 45 मिनट
  • फ़ास्ट चार्जिंग 0-80% –  65 मिनट
  • बैटरी और मोटर वारंटी –  8 साल /1.6 लाख किलोमीटर
  • बूट स्पेस – 316 लीटर
  • कलर ऑप्शन – 4
    • Signature Teal Blue
    • Teal Blue Dual Tone
    • Daytona Grey Dual Tone
    • Daytona Grey

front left side 47 Edited

टाटा टैगोर ईवी वेरिएंट

Model Name Ex-Showroom Price
Tigor EV XZ Plus Dual ToneRs.13.64 लाख
Tigor EV XZ PlusRs.13.49 लाख
Tigor EV XMRs.12.99 लाख
Tigor EV XERs.12.49 लाख

Tata Tiago EV : Rs. 8.49 – 11.79 Lakh

Tata Tiago EV टाटा मोटर्स की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसे 2022 में एक बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार के रूप में लांच किये गया था टिआगो ईवी की कीमत मात्र 8.49 लाख से स्टार्ट होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भी मात्र 11.79 लाख रुपये है। टिआगो ईवी में 24 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किये गया है इस बैटरी क्षमता के साथ इस कार की रेंज 316 किलोमीटर की मिलती है। कार का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट रखा गया है।

टाटा टियागो ईवी स्पेसिफिकेशन

  • प्राइस – Rs. 8.49 – 11.79 Lakh
  • रेंज –   316 किलोमीटर
  • टॉप स्पीड –    80 किलोमीटर प्रति घंटा
  • मोटर पावर और टाइप  –   60.34bhp, 110Nm, Permanent Magnet Synchronous Motor
  • 0 to 60 kmph-   5.7 second
  • बैटरी क्षमता –  24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक
  • नार्मल चार्जिंग टाइम 10-100% –  6.9 घंटा
  • फ़ास्ट चार्जिंग 10-80% –  57 मिनट
  • बूट स्पेस – 240 लीटर
  • कलर ऑप्शन – 4
    • Midnight Plum
    • Pristine White
    • Daytona Grey
    • Teal Blue

press 28sep22 01

टाटा टियागो ईवी वेरिएंट

Model Name Ex-Showroom Price
XZ Plus Tech LUX Long Range Fast Charger₹ 11.79 Lakh
XZ Plus Long Range Fast Charger₹ 11.29 Lakh
XZ Plus Tech LUX Long Range₹ 11.29 Lakh
XZ Plus Long Range₹ 10.79 Lakh
XT Long Range₹ 9.99 Lakh
XT Medium Range₹ 9.09 Lakh
XE Medium Range₹ 8.49 Lakh

 

FAQs

Q. टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत कितनी है ?

Ans. टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.99 लाख से स्टार्ट होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.04 लाख रुपये है।

Q. भारत में Tata की सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार कौन सी है ?

Ans. टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 8.49 लाख रुपये है।

Q. टाटा की इलेक्ट्रिक कार की रेंज कितनी है ?

Ans. टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली नेक्सॉन मैक्स में सबसे ज्यादा रेंज देखने को मिलती है इस इलेक्ट्रिक कार में फुल चार्ज करने के बाद 437 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top