Ampere Magnus EX : जानिए कीमत , रेंज और फीचर्स के बारे में
Ampere Vehicles
एम्पेयरकोयम्बटूर स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी है। कंपनी की और इंडियन मार्केट में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है जिसका नाम – Magnus EX है। आज हम बात करेंगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने विभिन्न फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और कीमत की।
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाज़ारो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड पिछले कुछ समय काफी बढ़ी हुई नज़र आई है। विशेषकर इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन सेगमेंट में भारी उछाल देखने मिला है। भारत कई छोटी-बड़ी स्टार्ट-अप कम्पनियां है जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाती है। एम्पेयर व्हीकल्स भी उन में से एक है। बात करते है कंपनी के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Magnus EX की –
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार और आधुनिक फीचर्स मिलते है।
- एंटी-थेफ़्ट अलार्म
- डिजिटल स्पीडोमीटर/ ट्रिपमीटर
- Front Glove Box
- Combi Brake System
- LED Headlight
- Alloy Wheels
- Kerb Weight – 82 Kg
Ampere Magnus EX स्पेसिफिकेशन :-
बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक , मोटर पावर और रेंज की।
Battery Pack -इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे 60 V / 38.25 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देखने मिलता है।
मोटर पावर – Magnus EX में हमे 2100 W की BLDC मोटर पावर देखने मिलती है।
चार्जिंग टाइम – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने में 6-7 घंटो का समय लगता है।
Top-Speed – ये एक Low Speed इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी Top Speed 50 Km/ph की है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 Km/ph की स्पीड पकड़ने में मात्र 10 सेकंड का समय लेता है।
Range – Magnus EX में हमे 60 V / 38.25 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देखने मिलता है जिसके चलते है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 121 Km/charge की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड मिलते है – Eco & Cruise . Eco मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 से 120 km तक की रेंज देता है लेकिन Cruise मोड में ये घटकर 80 Km तक ही रह जाती है।
Colors – ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Red ( लाल ) में उप्लबद्ध है।
Flipcart पर बुकिंग –
कंपनी ने बीतें दिनों फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया था जिसके तहत अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन एप्प से भी बुक किया जा सकता है। इसके पीछे कंपनी मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आसानी से अपनी पकड़ बनाने की है।
Magnus EX Price :-
ये एक Low Speed , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 77,249 रूपए है। इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट दोनों जगह से बुक किया जा सकता है।
Magnus EX Photo’s :-